कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन शहर की गली-गली और हर घर तक कोरोना जागरूकता का संदेश पहुंचाने में जुटा निगम लोगों को मास्क लगाने के लिये प्रेरित करने के लिये हर रोज नवाचार

Everyday innovation to inspire people to apply masks in the movement of Corona against the corona
कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन शहर की गली-गली और हर घर तक कोरोना जागरूकता का संदेश पहुंचाने में जुटा निगम लोगों को मास्क लगाने के लिये प्रेरित करने के लिये हर रोज नवाचार
कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन शहर की गली-गली और हर घर तक कोरोना जागरूकता का संदेश पहुंचाने में जुटा निगम लोगों को मास्क लगाने के लिये प्रेरित करने के लिये हर रोज नवाचार

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 19 अक्टूबर। सुबह-सुबह सड़कों पर सफाई के लिये निकलने वाले सफाई कर्मियों से लेकर निगम आयुक्त तक फील्ड में जाकर लोगों को मास्क वितरित कर रहे है और लोगों को बता रहे है कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती है तब तक मास्क, सोशल डिस्टेसिंग और बार-बार साबुन से हाथ धोना जैसी सावधानियां ही कोरोना से बचने के उपाय है। नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज आयुक्त ने आदेश जारी कर सभी अधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश दिये है। डीएलबी निदेशक ने बांटे मास्क- स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक दीपक नंदी ने सोमवार सुबह 200 फीट बाइपास पर लोगो को मास्क वितरित किये और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील की। एनएसएस कैडेट्स के साथ निकाली रैली- कोरोना जागरूकता के लिए निगम के कर्मचारियों एवं एनएसएस कैडेट्स ने झोटवाडा एवं विधाधर नगर क्षेत्र में रैली निकाली तथा घरों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जाकर लोगो को मास्क बांटे एवं समझाइश की। व्यापार मण्डल और मौहल्ला समितियां आई आगे- इस अभियान का दायरा लगातार बढता जा रहा है। सरकारी कार्मिको के बाद जनता भी इस आंदोलन से सीधे ही जुड रही है। व्यापार मण्डल, मौहल्ला समितियां, मण्डी समितियां तथा अन्य संगठन इस आंदोलन से जुडने लगी है। जौहरी बाजार व्यापार मण्डल, जनता बाजार, हटवाडा रोड मण्डी समिति महिमा आइरिस सोसायटी सहित विभिन्न संगठन कंधे से कंधा मिलाकर इस आंदोलन का दायरा बढा रहे है। हर रोज एक नवाचार- आमजन को आंदोलन से जोडने के लिए निगम द्वारा हर रोज एक नवाचार किया जायेगा। सोमवार को बडी चौपड पर हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर करवाकर हस्ताक्षर अभियान का शुभांरभ किया गया। इसी प्रकार हवामहल क्षेत्र में बडी चौपड से चांदी की टकसाल तक एवं सुभाष चौक व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ जोरावर सिंह गेट से सुभाष चौक तक दौपहिया वाहनो की रैली निकाली गई। -----

Created On :   20 Oct 2020 2:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story