- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- पेश की ईमानदारी की मिसाल -प्रवेश...
पेश की ईमानदारी की मिसाल -प्रवेश द्वार पर पड़े मिले 15 हजार रूपये लौटाए
डिजिटल डेस्क उमरिया । पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक रावेन्द्र तिवारी ने लावारिश मिले रुपये लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। पुलिस कर्मी को आफिस के प्रवेश द्वार पर 15 हजार रूपये पड़े। उन्होंने ऑफिस में सभी लोगों से पूछा कि उनके पैसे तो नहीं गिरे। इसके बाद उन्होंने वाड्सएप ग्रुप में जानकारी शेयर किया। कुछ घंटे बाद महिला आरक्षक राजकुमारी जो दवा खरीदने के लिए पैसे लेेेेकर आई थी परेशान होकर कार्यालय तथा बाहर खोजबीन कर रही थी। तभी किसी ने उसकी परेशानी का कारण पूछा। आरक्षक अजय द्वारा बताया गया कि ग्रुप में रावेन्द्र तिवारी द्वारा पोस्ट की गई जानकारी आपके बारे में ही तो नहीं है। तब राजकुमारी कार्यालय गई। पैसे गिरने की बात बताई। स्टेनो देवा माने के समक्ष प्रधान आरक्षक द्वारा वह रकम वापिस कर दी गई। महिला आरक्षक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। एएसपी द्वारा प्रधान आरक्षक की ईमानदारी की प्रशंसा की गई है।
Created On :   19 Sept 2020 6:40 PM IST