- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- इंदौर में स्टार्टअप कॉन्क्लेव में...
इंदौर में स्टार्टअप कॉन्क्लेव में नवाचारों की प्रदर्शनी का उद्घाटन
By - Bhaskar Hindi |13 May 2022 1:30 PM IST
भोपाल इंदौर में स्टार्टअप कॉन्क्लेव में नवाचारों की प्रदर्शनी का उद्घाटन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुए स्टार्टअप कॉन्क्लेव में स्टार्टअप एक्सपो में नई प्रवृतियों और नवाचारों की प्रदर्शनी का शुभारंभ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने किया। सांसद श्री शंकर लालवानी, सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम श्री पी. नरहरि, संचालक श्री विशेष गढ़पाले भी उपस्थित थे। प्रदर्शनी में नए स्टार्टअप द्वारा अपने इनोवेशन और उद्यम को प्रदर्शित किया गया हैं। मंत्री श्री सखलेचा और अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर स्टार्टअप्स से चर्चा की और उनकी पहल को सराहा। स्टार्टअप कॉन्क्लेव आज सुबह उत्साह और उमंग के साथ शुरू हुआ, जिसमें विभिन्न सत्रों में चर्चाओं का दौर जारी है।
Created On :   13 May 2022 6:54 PM IST
Tags
Next Story