- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- सांसद को नहीं बुलाने पर जताई...
सांसद को नहीं बुलाने पर जताई नाराजगी - उपसचिव ने कलेक्टर को लिखा पत्र, कार्यवाही के दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क कटनी । पांच करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्यों के शुभारंभ में शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह को नजर अंदाज करना अधिकारियों के लिए मंहगा पड़ गया। सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम की शिकायत पर मध्यप्रदेश शासन के उपसचिव विकास मिश्रा ने कलेक्टर को पत्र लिखते हुए जिम्मेदार अफसरों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन के अफसर बैकफुट पर दिखाई दे रहे हैं। कलेक्टर के पास इस संबंध में फिलहाल कोई जवाब ही नहीं है।
यह रहा पूरा मामला
बड़वारा विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य के दौरान तो कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को अफसर दिखाई दिए। ग्राम पंचायत लखाखेरा के बजरवारा में वृन्दावन गौशाला, बड़वारा में हनुमान तालाब पार्क निर्माण, हीरापुरकौडिय़ा से छहरी मार्ग निर्माण और शासकीय हाई स्कूल भवन बिजौरी के लिए भूमि-पूजन एवं लोकापर्ण जनवरी माह में किया गया। इसमें बड़वारा विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह को मुख्य अतिथि बनाते हुए उन्हें निमंत्रण भी दिया गया। लेकिन भाजपा के सांसद को आमंत्रण पत्र तक भेजने की हिम्मत अफसर इसलिए नहीं जुटा सके कि कहीं कांग्रेसी नाराज न हो जांए।
कांग्रेस के इशारे में हुआ काम
सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने बताया कि कांग्रेस के इशारे में जिला प्रशासन के अफसर इस तरह का कृत्य किए। सांसद को आमंत्रण नहीं देने की जानकारी सभी अधिकारियों को दी गई। इसके बावजूद अधिकारी एक-दूसरे को जिम्मेदार बताते रहे। लापरवाही की हद तो तब पार हो गई, जब दोपहर दो बजे से लोकापर्ण कार्यक्रम रखा गया था और अफसर उनसे सवा दो बजे सांसद का ई-मेल एड्रेस मांग रहे थे।
नहीं दिया जवाब
इस संबंध में कलेक्टर एसबी सिंह का पक्ष भी जानने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया। मोबाइल में मैसेज भी भेजा गया।
इसके बावजूद वे किसी तरह का जवाब नहीं दिए।
Created On :   26 Feb 2020 5:51 PM IST