तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री के निर्देशों पर पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में प्रवेश तिथियां बढ़ाई
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 14 अक्टूबर। तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के निर्देशों पर कोरोना महामारी को द्वष्टिगत रखते हुए ईडब्ल्यूएस छात्रों सहित समस्त छात्रों के व्यापक हित में पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में प्रवेश तिथियां 20 अक्टूबर तथा 22 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। तकनीकी शिक्षा में नई रोजगारोन्मुखी शाखाओं में डिप्लोमा करने के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इसी सत्र से प्रारम्भ की गई नवीन रोजगारोन्मुखी शाखाएं जैसे रोबोटिक्स, साईबर फोरेन्सिक एण्ड इन्फोर्मेशन सिक्योरिटी, मैक्ट्रोनिक्स, विजुवल ग्राफिक्स, फैशन एण्ड टैक्सटाईल्स डिजाइन एवं फैशन डिजाइन में डिप्लोमा करने के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रवेश की तिथियां बढा दी हैं। प्रथम वर्ष इंजिनियरिंग एवं नॉन-इंजिनियरिंग की विभिन्न शाखाओं में रिक्त स्थानों मे प्रवेश की तिथि 22 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है। इसी प्रकार द्वितीय वर्ष ( पाश्र्व प्रवेश) में 20 अक्टूबर तथा छात्र समस्त मूल दस्तावेजों सहित व्यक्तिशः उपस्थित होकर रिक्त स्थानों पर प्रवेश ले सकते हैं।
Created On :   15 Oct 2020 1:41 PM IST