- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- विलुप्त प्राय - पेंगोलिन के साथ...
विलुप्त प्राय - पेंगोलिन के साथ पकड़ाया युवक
By - Bhaskar Hindi |5 March 2021 9:12 AM IST
विलुप्त प्राय - पेंगोलिन के साथ पकड़ाया युवक
डिजिटल डेस्क उमरिया । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर जोन में वन विभाग की टीम ने बुधवार को एक युवक को विलुप्त प्राय: वन्यजीव पेंगोलिन के साथ पकड़ा है। आरोपी की पहचान गोरेलाल पिता रामसुंदर कोल (31) निवासी पोड़ी के रूप में हुई है। 10 दिनों में यह दूसरा मामला है। दो माह पहले भी उमरिया और कटनी की वन सीमा में चार मामले दर्ज कर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे वन्यजीवों के अवशेष बरामद किये गये थे। मानपुर परिक्षेत्राधिकारी पवन ताम्रकार के अनुसार गोपनीय खबर पर बुधवार को सेहरा गांव में गोरेलाल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ व तलाशी में एक जीवित पेंगोलिन उसके पास से बरामद किया गया।
Created On :   5 March 2021 2:41 PM IST
Tags
Next Story