फैक्ट्री की चिमनी गिरी, जहरीले धुएं से नागरिक परेशान, सांस लेने में हो रही दिक्कत

Factory Chimney cracks, civil disturbances from toxic fumes in katni
फैक्ट्री की चिमनी गिरी, जहरीले धुएं से नागरिक परेशान, सांस लेने में हो रही दिक्कत
फैक्ट्री की चिमनी गिरी, जहरीले धुएं से नागरिक परेशान, सांस लेने में हो रही दिक्कत

डिजिटल डेस्क  कटनी । केमिकल का प्रयोग करने वाली एक फैक्ट्री की पिछले दिनो चिमनी गिर जाने के कारण उसका सारा विषैला धआं लोगों के घरों में घुस रहा है जिससे उनका सांस लेना मुश्किल हो रहा है । इतना ही नहीं राह चलते लोगों को भी चलते चलते तेज खांसी तथा सांस फूलने की शिकायत होने लगती है । एनकेजे एरिया में संचालित एक फैक्ट्री की चिमनी गिर जाने से स्थानीय नागरिक जहरीले धुएं से परेशान है। नागरिकों ने फैक्ट्री संचालक से चिमनी को खड़ा कराने की मांग की गई। रहवासियों ने कलेक्टर को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर प्रदूषण से मुक्त कराने की मांग  की है। चिमनी को खड़ा न करने से फैक्ट्री का जहरीला धुआं पूरे क्षेत्र में उड़ रहा है। जहरीले धुएं से फैक्ट्री के आसपास रहने वाले नागरिकों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। 

चार दिन पहले गिरी चिमनी 
जानकारी के मुताबिक एनकेजे एरिया में संचालित प्रीमियर रिफैक्ट्रीज की चिमनी चार दिन पहले आधी गिर गई। चिमनी के आधी गिरने से पूरा धुआं घरों में जा रहा है। गौरतलब हो कि क्षेत्रीय लोगों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर फैक्ट्री की लीज निरस्त करने की मांग की थी। दमा और सांस के रोग से प्रभावित नागरिकों ने इच्छामृत्यु की मांग की थी। चिमनी गिरने से फैक्ट्री का धुआं घरों में तेजी के साथ पहुंच रहा है। जिसके चलते नागरिकों को तमाम तरह की दिक्कते आ रही है। 

इनका कहना है 
चिमनी गिरने की सूचना मेरे पास नहीं है। प्रदूषण मामले की जांच कराई जाएंगी। फैक्ट्री संचालक को तत्काल प्रभाव से चिमनी को खड़ा कराने के लिए बोला गया है। 
हेमंत कुमार तिवारी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड 

जहरीले धुएं के कारण अस्थमा, आंख एवं फेफड़े की एलर्जी वाले रोगियों का इलाज किया जा रहा है। संबंधित विबाग इस पर जल्द नियंत्रण नहीं करेंगे तो गंभीर समस्या होगी। 
डॉ.एस के शर्मा, सिविल सर्जन

 

Created On :   4 May 2018 1:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story