- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- दुकानों में मिली नकली खाद, जिला...
दुकानों में मिली नकली खाद, जिला प्रशासन न दी दबिश, मचा हड़कंप
डिजिटल डेस्क कटनी/स्लीमनाबाद। स्लीमनाबाद क्षेत्र में लंबे समय से नकली खाद विक्रय होने की शिकायतें मिलने के बाद शनिवार को अधिकारियों ने दो दुकानों में छापा मारा। हायर सेकेंडरी स्कूल के बाजू से तेजी लाल झारिया के मकान पर नरसिंहपुर के व्यापारी द्वारा खाद का विक्रय करने की सूचना कृषि अधिकारियों को मिली थी जिसके बाद पुलिस के सहयोग से कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापे की कार्रवाई की। यहां पर डीएपी को जैविक खाद बताकर बेचा जा रहा था। कृषि उपसंचालक एसके राठौर, उर्वरक निरीक्षक एसके जैन, स्लीमनाबाद टीआई अजय बहादुर सिंह, आरक्षक राजा साहू ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अरविंद कहार व एक अन्य आरोपी के पास से 27 बोरी नकली डीएपी, तीन बोरी जिंक व रासायनिक खाद के अलावा एक बोरी गेहूं बरामद किया। आरोपी करकबेल गोटेगांव जिला नरसिंहपुर के हैं जो कि स्लीमनाबाद में अवैध रूप से खाद का विक्रय करते थे। मौके पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है दूसरा फरार है। कृषि अधिकारी व पुलिस ने खाद की जब्ती बना कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।
Created On :   6 Dec 2020 6:02 PM IST