कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू ने फेसबुक पर शेयर किया फेक फोटो

fake photo of rss on face book share by congress leader
कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू ने फेसबुक पर शेयर किया फेक फोटो
कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू ने फेसबुक पर शेयर किया फेक फोटो

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की परेशानियां बढती हुई नजर आ रहीं हैं। आरएसएस से सम्बंधित एक फोटो फेसबुक पर शेयर करने के मामले में संघ के इंदौर विभाग के प्रचार प्रमुख सागर चौकसे ने प्रेमचंद गुड्डू और अन्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
 
आरएसएस के विश्व संवाद केंद्र ने शुक्रवार को कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपनी गलतियों से सबक लेने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों ही कांग्रेस की पूर्व विधायक कल्पना परुलेकर को फर्जी फोटो के मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई है। इस प्रकरण से सबक न लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बदनाम करने के लिए फर्जी फोटो का सहारा लिया है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर ब्रिटिश महारानी विक्टोरिया को सलामी देते हुए स्वयंसेवकों का फोटो शेयर किया है। यह दो फोटो को मर्ज करके बनाया गया फर्जी फोटो हो, जो एक न्यूज चैनल के वायरल सच कार्यक्रम में भी झूठा साबित हो चुका है। संघ के इंदौर विभाग के प्रचार प्रमुख सागर चौकसे ने इस मामले में प्रेमचंद गुड्डू और अन्य के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। 

संघ के कार्यकर्ता सागर चौकसे ने बताया कि कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू ने अपने अधिकृत फेसबुक पेज पर फोटो और उसके साथ आपत्तिजनक संदेश जारी किया। फोटो में ब्रिटिश महारानी विक्टोरिया को सलामी देते हुए स्वयंसेवकों को दिखाया गया है। इस फोटो के साथ कांग्रेस नेता ने संदेश लिखा है कि देश की आजादी में संघी गिरोह के योगदान की एक छोटी-सी झलक। चौकसे ने बताया कि यह फोटो संघ को बदनाम करने के लिए तैयार किया गया है। जबकि वास्तविक फोटो में सिर्फ स्वयंसेवक दिख रहे हैं। 
इंदौर विभाग के प्रचार प्रमुख सागर चौकसे ने अन्य स्वयंसेवकों के साथ हीरा नगर थाने (इंदौर) में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही इंदौर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक और इंदौर के पुलिस अधीक्षक को त्वरित कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया है। 
 
पहले भी ऐसा कर चुके हैं कांग्रेस के नेता 

उज्जैन के महीदपुर से कांग्रेस की पूर्व विधायक कल्पना परुलेकर को तो फर्जी फोटो के मामले में पिछले दिनों ही कोर्ट ने दो साल की कैद और 12 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। नवंबर-2011 में फर्जी तस्वीर का उपयोग कर कल्पना परूलेकर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और तत्कालीन लोकायुक्त (संवैधानिक पद) पीपी नावलेकर को बदनाम करने के लिए किया था। 

 कांग्रेस के पेटलावद हादसे के मुख्य आरोपी राजेंद्र कांसवा को संघ का स्वयंसेवक बताने के लिए पथसंचलन का फोटो जारी किया था, जिसमें एक स्वयंसेवक पर गोल घेरा लगाकर उसे कांसवा बताया गया था। जबकि वह फोटो मध्यप्रदेश का ही नहीं था। फोटो था पंजाब के फरीदकोट के पथ संचलन का और फोटो में कांग्रेस ने जिसे कांसवा बताया था, वह फरीदकोट का स्वयंसेवक श्यामलाल था।
 

Created On :   6 Oct 2017 10:48 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story