- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- कर्ज से परेशान किसान ने खाया जहर ,...
कर्ज से परेशान किसान ने खाया जहर , मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने विदिशा जिले के ग्राम कराखेड़ी निवासी किसान विक्रम सिंह दांगी द्वारा कर्ज के बोझ से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लेने की घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस सिलसिले में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक विदिशा से प्रतिवेदन तलब किया है। आयोग ने जानकारी चाही है कि मृतक ने कितनी राशि का कर्ज लिया था, उसकी ब्याज दर क्या थी, मृतक ने कितनी राशि का भुगतान कर दिया था और क्या कर्ज/ब्याज दर संबंधी किन्हीं वैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है।
नौ घंटे तक नहीं मिला प्राथमिक उपचार
आयोग ने जिला चिकित्सालय उज्जैन में उपचार के लिए लाए गए स्वतंत्रता संग्राम सैनानी अमृतलाल अमृत को नौ घंटे तक प्राथमिक उपचार उपलब्ध नहीं होने की घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस सिलसिले में कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उज्जैन से प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने इनसे पूछा है कि उचित जांच एवं उपचार में विलम्ब किन परिस्थितियों में हुआ ? यदि कोई दोषी है तो क्या कार्रवाई की गई या प्रस्तावित है।
नाबालिग को देह व्यापार में झोंका
मंदसौर में रविवार की रात्रि बाछड़ा डेरों पर कार्रवाई के दौरान पुलिस को 6 नाबालिग सहित 26 युवतियां मिली जिसमें से एक नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि उसे रतलाम जिले के रावटी से ढाई लाख में खरीदकर देह व्यापार में लगाया गया है। आयोग ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक मन्दसौर से प्रतिवेदन तलब किया है। आयोग ने पुलिस अधीक्षक से जानकारी चाही है कि नाबालिग बालिकाओं को बाल संरक्षण अधिकारी के सुपुर्द करने के पश्चात उनकी देखभाल तथा संरक्षण के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है। अन्य बालिग युवतियों को उनके परिजनों की सुपुर्दगी में दिए जाने की स्थिति में क्या यह सुनिश्चित किया गया है कि उनके परिजन उनसे देह व्यापार नहीं करा रहे हैं और यदि पुन: देह व्यापार ही कराया जा रहा है तो इस संबंध में क्या कार्रवाई की जा रही है या प्रस्तावित है।
मानसिक रोगी बहनों से दुष्कर्म
आयोग ने मध्यप्रदेश स्थित खंडवा स्टेडियम के पास सरकारी जमीन पर चार वर्ष से अवैध रूप से संचालित नि:शक्त आश्रम में मानसिक रोगी 13 वर्षीय बालिका एवं उसकी 15 वर्षीय बहन के साथ दुष्कर्म की घटना घटित होने के मामले में संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में संबंधित संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पुलिस अधीक्षक खण्डवा से प्रतिवेदन तलब किया है।
दो थानों के बीच भटकता रहा
तीन दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में ससुरालवालों ने साकेत नगर निवासी 32 वर्षीय रंजीता नीलकंठ को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला का छोटा भाई बहन की मौत से पहले बयान कराने के लिए डायल 100 से लेकर थानों के बीच भटकता रहा, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। आयोग ने घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने घटना के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक भोपाल एवं पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल से तथ्यात्मक प्रतिवेदन तलब किया है। आयोग ने आईजी भोपाल से पूछा है कि एफआईआर लिखने में विलम्ब क्यों हुआ तथा मृतिका के मृत्यु पूर्व कथन क्यों नहीं लिए गए। विलम्ब करने वाले पुलिस अधिकारी के विरूद्ध क्या कार्रवाई की गई। क्या विलम्ब करने वाले अधिकारी के विरूद्ध क्या कार्रवाई की गई है या प्रस्तावित है। क्या अनुसंधान अधिकारियों को यह निर्देश है कि एफआईआर लिखने में हुए विलम्ब की परिस्थिति को मृतिका के मृत्यु पूर्व कथन नहीं ले सकने के स्पष्टीकरण के रूप में अनुसंधान में सम्मिलित करें।
वसूला जाता है तीन सौ प्रतिशत ब्याज
आयोग ने ग्वालियर शहर में सूदखोरी के अवैध कारोबार के मामले में संज्ञान लिया है जिसमें सूदखोर तीन सौ प्रतिशत तक ब्याज वसूल रहे हैं। आयोग ने इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर से तथ्यात्मक प्रतिवेदन तलब किया है।
महिला सात दिनों से लापता
आयोग ने कोलार क्षेत्र निवासी मानसिक रूप से कमजोर 40 वर्षीय महिला शिवकुमारी के सात दिन से घर वापस न लौटने की घटना पर संज्ञान लिया है। महिला अपने परिजनों को अस्पताल जाने का कहकर घर से निकली थी। आयोग ने इस मामले में पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल से तथ्यात्मक जानकारी चाही है।
Created On :   15 Nov 2017 3:48 PM IST