- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Farmers are teaching its tricks to others by doing organic farming - taking abundant production
दैनिक भास्कर हिंदी: जैविक खेती कर दूसरों को भी इसके गुर सिखा रहा किसान - ले रहे भरपूर उत्पादन

डिजिटल डेस्क उमरिया । न हाथों में कलम थामी, न ही स्कूल का मुंह देखा। बिना किसी प्रशिक्षण पूर्वजों से खेती करने का गुर सीखा था। उसी में खुद का परिवार पालकर आज एक किसान दूसरों को भी जैविक खेती का तरीका बता रहे है। यह कहानी जिला मुख्यालय से महज आठ किमी. दूर खेरबाखुर्द गांव निवासी किसान नर्मदा प्रसाद पिता भूखानी दाहिया की है। आखिरी बार वर्ष 2004 का वह समय था जब इन्होंने सात एकड़ में खड़ी चने की फसल को कीड़े की चपेट से बचाने कैमिकल का उपयोग करने चला था। रासायनिक खाद एण्डोसल्फास का घोल बनाकर छिड़काव कर रहा था, इसी दौरान उसे अचानक बेहोशी आने लगी। साथ में मौजूद पत्नी ने किसी कदर उसे होश में लाया। तब से नर्मदा ने कैमिकल के दुष्प्रभावों को महसूस कर खेत में इनका प्रयोग बंद करने का संकल्प लिया। 15 साल हो गए खुद मवेशियों के मलमूत्र से खाद तैयार कर तीन फसलीय उत्पाद ले रहा है। अभी तक कृषि विभाग की कल्याणकारी योजनाएं उसके पास तक नहीं पहुंच पाई।
खेती पर आश्रित है परिवार
63 वर्षीय अनपढ़ किसान नर्मदा ने बताया उसके पास तीन एकड़ सिंचित भूमि है। सिंचाई के लिए एक कुआ भी है। वर्ष 2004 में वह मवेशियों के गोबर से कम्पोस्ट खाद बनाना शुरू किया था। इस कार्य में परिवार के तीन बेटे भी सहयोग करते थे। अब उनका अपना परिवार है इनमे से दो खेती बाड़ी पर ही आश्रित हैं। कम भूमि होने के कारण वह समन्वित खेती करता है। खरीफ सीजन में धान उड़द, मूंग तथा रबी में गेहूं चना, मसूर स्वयं के उपयोग के लिए उत्पादित कर रहा है। इसी तरह सब्जियों में बरबटी, लौकी, टमाटर, आलू एवं मिर्ची तथा केले का उत्पादन भी लेता है। कम्पोस्ट खाद से वह तीन मुनगा, 20 केले, पपीता 20, नीबू 7, कटहल 4, अनाज 2 आदि फलदार पौधों को लगाया हुआ है। खेत की मेढ़ों पर नीच के सात, पीपल का एक पौधा चारों तरफ खड़े हैं। खेती के साथ पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने अहम भूमिका निभा रहा है।
ऐसे बनती है खाद
नर्मदा ने बताया उसके पास पहले से ही 32 नग गौवंश थे। वर्तमान में नौ गाय तथा 28 बकरियां है। प्रतिदिन इनके मलमूत्र को एक जगह सुरक्षित संग्रहित करता है। फिर मई-जून में इसे खेत में डालकर जोताई की जाती है। इसके पहले गड्ढे में पांच फीट तक अन्य मिश्रण डालकर छह माह सड़ाया जाता है। जीवामृत, भूनाड, गौमूत्र, पांचपत्ती काढ़ा बनाकर उसे उपयोग के पहले मिलाकर तैयार किया जाता है। इस तरह बनी जैविक खाद उर्वरक शक्ति में वृद्धि के साथ ही फसल में स्वाद बढ़ाती है।
ये हैं लाभ
किसान के मुताबिक स्वयं व बच्चों को बहुत कम भोजन संबंधी बीमारी हुई। अनाज पौष्टिक रहता है। बेहद कम लागत में अच्छा उत्पादन, कर्ज नहीं लेना पड़ता। इस खाद का अधिक उपयोग भी जमीन के उर्वरक तत्व के लिए नुकसान दायक नहीं। पर्यावरण में भी इसके प्रयोग से कोई नुकसान व प्रदूषण जैसी समस्या नहीं रहती। जैविक उत्पादन विषमुक्त होता है। इसका स्वाद अच्छा रहता है। मानव स्वास्थ्य के लिए जैविक उत्पाद बेहद जरूरी है। लागत कम लगने से किसान को आर्थिक बल मिलेगा।
इनका कहना है -
जैविक के साथ हरी खाद का उपयोग करने से 20-22 ट्राली खाद की भरपाई की जा सकती है। हम जल्द ही किसान से मिलकर उसके पद्धति का आकलन का प्रोत्साहित करेंगे।
डॉ. केपी तिवारी, कृषि वैज्ञानिक
वह कम्पोस्ट खाद ही उपयोग कर रहा है। यह मानव शरीर, मृदा व मानव में दुष्प्रभाव नहीं छोड़ती। किसान की आय का 70 फासदी हिस्सा फसल के लिए बाजार की दवा, खाद का पैसा में ही खर्च होता है। इसकी बजत होगी। उत्पादक व उपभोक्ता दोनों के लिए यह कृषि उत्पाद आवश्यक है।
रामसुख दुबे, विशेषज्ञ एवं संचालक जैविक पाठशाला नैगवां कटनी।
शेयर बाजार वीकली रिपोर्ट: इस सप्ताह सेंसेक्स 1532 अंक चढ़ा, निफ्टी में 3.49% की बढ़त रही
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगातार गिरावट के बाद अंततः भारतीय शेयर बाजार ने इस सप्ताह के अंतिम दिन तीव्र तेजी की वापसी दिखायी एवं 16000 निफ्टी के ऊपर बंद रहने में सफल रहा। भारतीय तथा वैश्विक कारकों से सूचकांक में पूरे सप्ताह उठापठक रही। पूरे विश्व में मुद्रास्फिति में वृद्धि हो रही है एवं कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। चूंकि शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली हुई थी, ओवेरसोल्ड थे, इसलिए एक उछाल की अपेक्षा थी, वो आया भी।
सेंसेक्स भी इस सप्ताह में 1532 अंक अर्थात 2.90 % चढ़ा। बैंक निफ्टी भी मंदड़ियों के प्रभुत्व से मुक्त हो इस सप्ताह 3.49% चढ़ा। क्षेत्र विशेष में निफ्टी मेटल में सर्वाधिक 7.4% तथा उसके पश्चात रियलिटी ,ऑटो में क्रमशः 4 % की वृद्धि हुई। मंदी की बात करें तो निफ्टी आईटी 2.82% टूटा। मिड कैप एवं स्माल कैप लगभग 2%तेज हुए।
इस सप्ताह निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर 11.31 % तेज हुआ जबकि टेक महिंद्रा 5.98% गिरा। इंडिया विक्स 23.10 पर बंद हुआ जो उतारचढ़ाव के मार्केट के बने रहने का संकेत दे रहा है। ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17000 निफ्टी तथा उसके पश्चात 16800 पर है। पुट में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 निफ्टी, उसके बाद 15800 निफ्टी पर है।
तकनीक रूप से, निफ्टी ने ट्विजर बॉटम जैसा प्रारूप बनाया है जो मार्केट के इस माह की फ्यूचर ऑप्शन एक्सपायरी तक लघु अवधि में तेजी की संभावना दर्शाता है। दैनिक चार्ट पर भी लोअर बोलिंगर बैंड से तेजी बनी है।मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड क्षेत्र से पुनर्वापसी की है।हालांकि इंडेक्स अभी भी 50 दिनों के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट पाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
उतारचढ़ाव के प्रभाव को सीमित करने के लिए लघु अवधि के निवेशकों को ऑप्शन में ट्रेड करने की सलाह है। साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी का सपोर्ट 15700 है एवं तात्कालिक अवरोध 16500, फिर 16700 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32500 तथा अवरोध 36000 पर है।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर. घायल हुई मादा टाइगर शावक का 3 घंटे चला ऑपरेशन, जान बचाने पैर काटा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में तैयार हो रहीखाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला - भूमिपूजन संपन्न
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा - जबलपुर से आई टीम कर रही जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: सुरक्षा में नवयुगल को भेजो मुम्बई - दंपत्ति की याचिका पर हाईकोर्ट का जबलपुर एसपी को सशर्त निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल अंडर 19 मेंं जबलपुर व भोपाल बने स्टेट चैंपियन, बैडमिंंटन में इंदौर