- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- बगैर मुआवजा दिए बांध निर्माण नहीं...
बगैर मुआवजा दिए बांध निर्माण नहीं होने देंगे, सिर उठा रहा आंदोलन
डिजिटल डेस्क उमरिया । पाली जनपद के बड़वाही और बाघननारा गांव में जल संसाधन विभाग के डैम प्रोजेक्ट को लेकर किसान व भू-स्वामी आक्रामक हो गये हैं। बड़वाही पंचायत में उद्घाटन करने गये प्रशासनिक अमले को विरोध के चलते बैरंग लौटना पड़ गया। इसी तरह बाघननारा में ग्रामीण पहले मुआवजा वितरण की मांग कर रहे हैं। दोनों गांवों में कई लोग ऐसे भी हैं कि जो परियोजना के पक्ष में ही नहीं। बहरहाल ग्रामीणों के विरोध को अनसुना कर प्रशासनिक अधिकारी भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम में व्यस्त हैं।
डेढ़ करोड़ का बांध, दो किमी. नहर
जानकारी के मुताबिक घुनघुटी से दो किलोमीटर दूर चांदपुर पंचायत के बाघननारा गांव में बांध का निर्माण होना है। पहाड़ से लगे स्वारी नाला के जल प्रवाह को रोककर काम शुरू होना है। तकरीबन डेढ़ करोड़ की लागत से बांध के साथ दो किलोमीटर लंबी नहर भी बननी है। सर्वे उपरांत साफ-सफाई के साथ ही मिट्टी खुदाई का कार्य आरंभ है। प्रभावित आसपास के गांव में अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। इसी बात से ग्रामीणों में नाराजगी है। यही नहीं आरोप है कि सात एकड़ भू-स्वामी को पांच एकड़ जमीन का ही मुआवजा स्वीकृत हुआ है।
किसानों में असंतोष
परियोजना को लेकर किसानों की जमीन पहले अधिगृहण होने से किसानों में रोष है। आरोप है कि जमीन जाने से उनके हाथ की रोजी रोटी छिन रही है। बदले में मुआवजा अभी तक मिला नहीं है। ऐसे में जिन लोगों का नाम या गलत प्रकरण बना वो तो सीधे भूखे मरने की स्थिति में आ जायेंगे। भू-स्वामी जियालाल ने बताया मेरी सात एकड़ की जमीन बांध में फंस रही है। सर्वे में पांच एकड़ बताकर आधा अधूरा मुआवजा दिया जा रहा है। इसी तरह सुखलाल बैगा, जिया लाल, राम मोहन बैगा, अकाली बैगा सहित अन्य लोग पुन: नापजोख व पहले मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
उद्घाटन पर बवाल
पाली जनपद के ही ग्राम पंचायत बड़वाही में बांध के भूमि पूजन कार्यक्रम पर ग्रामीण बवाल कर चुके हैं। जल संसाधन विभाग द्वारा प्रस्तावित बांध के विरोध में यहां भी ग्रामीण पहले मुआवजा फिर काम पर अड़े हैं। जानकारी अनुसार बड़वाही ेके चंदना नाला में जल संसाधन विभाग करोड़ों की लागत से बांध बनना है। कार्ययोजना को ऊपर से हरी झण्डी मिलते ही मैदानी स्तर पर काम शुरू होना है। दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि उनकी जमीन से संबंधित किसी भी प्रकार की उन्हें सूचना नहीं मिली। वे लोग खेती किसानी कर अपना गुजर बसर कर रहे हैं। जमीन हाथ से जाते ही सड़क पर आ जायेंगे।
इनका कहना है
प्रशासन द्वारा हमें बांध निर्माण के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई। अभी तक मुआवजा व क्षेत्र चिन्हित नहीं किया गया है। हमें बांध नहीं खेती करने की जमीन चाहिए। इसलिए हमने उद्घाटन का विरोध किया।
जहान सिंह, सरपंच बड़वाही ग्राम पंचायत।
दोनों गांव में पहले भू अर्जन कार्रवाई होगी, इसी के बाद अगली कार्रवाई होगी। मैं दोनों गांव में अमले को भेजकर जांच करवाता हूं।
माल सिंह, कलेक्टर उमरिया।
Created On :   20 Nov 2017 1:26 PM IST