नाबालिग का विवाह रोका तो टीम पर भड़का पिता- लापता बेटी आज तक नहीं मिली

Father angers on officials team over marriage of minor daughter
नाबालिग का विवाह रोका तो टीम पर भड़का पिता- लापता बेटी आज तक नहीं मिली
नाबालिग का विवाह रोका तो टीम पर भड़का पिता- लापता बेटी आज तक नहीं मिली

डिजिटल डेस्क कटनी । कुठला थाना क्षेत्र निवासी एक श्रमिक द्वारा अपनी नाबालिग बेटी की शादी की तैयारी करने की खबर मिलने के बाद परियोजना अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंची और नाबालिग के पिता को समझाइस दी। बाल विवाह संबंधी कायदे कानून की दुहाई दे रही टीम के सामने पिता के सब्र का बांध फूट पड़ा और उसने अपनी बेबसी जाहिर करते हुए सवाल खड़े कर दिए। पिता के सवालों के सामने टीम भी निरुत्तर हो गई और समझा कर लौट आई।
रोक लगाने पहुंची टीम पर भड़क उठा पिता
जानकारी मुताबिक कुठला थानांतर्गत कृषि उपज मंडी क्षेत्र निवासी एक श्रमिक ने अपनी दूसरे नंबर की बेटी की शादी विलायकला में तय की थी। 28 अप्रैल को शादी करने की तैयारियों में परिवार जुटा हुआ था जिसकी जानकारी मिलने के बाद परियोजना अधिकारी मीना बड़कुल दो सुपरवाइजरों के साथ वहां पहुंच गईं और बाल विवाह करने की तैयारी रोकने की बात कही जिस पर पिता भड़क गया।
बेटी खोजने में किसी ने नहीं दिखाई सक्रियता
परियोजना अधिकारी के सामने अपनी लाचारी प्रकट करने के साथ नाबालिग के पिता ने सवाल भी खड़े कर दिए। श्रमिक ने कहा कि उसकी एक बेटी जो कक्षा 9वीं की छात्रा थी वह 27 जनवरी 2017 को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी। लापता बेटी की पतासाजी करने के लिए न तो पुलिस ने सक्रियता दिखाई न ही परियोजना ने ही कोई मदद की। लड़की के पिता ने पूछा कि एक बार बेटी के लापता होने का दंश झेलने के बाद दोबारा ऐसी घटना न हो इसलिए जल्दी ही दूसरी बेटी की शादी कर रहा हूं तो अब अड़ंगा क्यों लगाया जा रहा है। पीडि़त ने बताया कि उसके तीन बेटियां व एक बेटा है जिसमें से एक बेटी का आज तक पता नहीं चला।पिता के सवालों के सामने टीम भी निरुत्तर हो गई और समझा कर लौट आई।

 

Created On :   16 April 2018 1:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story