बेटी का रिश्ता तय करने जा रहे पिता की हादसे में मौत, एक गंभीर

father going to fix daughter marraige died in accident, one serious
बेटी का रिश्ता तय करने जा रहे पिता की हादसे में मौत, एक गंभीर
बेटी का रिश्ता तय करने जा रहे पिता की हादसे में मौत, एक गंभीर

डिजिटल डेस्क कटनी । बेटी का रिश्ता तय करने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार उमेश गर्ग (45) निवासी अमगवां (मझौली) की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि बाइक में सवार उनके साथी जगदीश तिवारी (40) निवासी मझौली गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार उमेश गर्ग शनिवार सुबह मोटरसाइकिल से घर से निकले थे। मझौली से उनके साथ जगदीश तिवारी भी सवार हो गए। बहोरीबंद थाना क्षेत्र के हथियागढ़ के समीप सामने से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने सीधे टक्कर मार दी। जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए।

बताया गया है कि गंभीर चोटें आने से उमेश गर्ग की स्थल पर ही मौत हो गई। लोगों ने 100 डायल एवं 108 एम्बुलेंस सहित उनके परिजनों का सूचना दी। गंभीर रूप से घायल जगदीश तिवारी को बहोरीबंद अस्पताल भेजा गया, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कटनी में भर्ती कराया है। पुलिस ने घटना स्थल पहुंंचकर पंचानामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए बहोरीबंद अस्पताल भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की विवेचना कर रहे आलोक दुबे ने बताया कि मर्ग प्रकरण एवं अज्ञात वाहन के खिलाफ धारा 279 एवं 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। 

घर में मचा कोहराम  
हादसे की सूचना जैसे ही उमेश गर्ग के घर पहुंची कोहराम मच गया। परिजन तो इस बात के लिए खुश हो रहे थे कि पिता बेटी का रिश्ता तय करके लौटेंगे लेकिन यहां खबर पिता की मौत की पहुंच गई। जिस घर में शहनाईयां बजने वाली थी, वहां मातम छा गया। 

ट्रक ने मारी टक्कर 
माधवनगर थाना क्षेत्र के लखापतेरी पेट्रोल पंप के पास ट्रक की टक्कर से अधेड़ घायल हो गया। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक  एमपी 20 एचबी 7529 का चालक ने बाइक सवार रत्नेश रावत पिता दशरथ (40) निवासी जालपा वार्ड को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की शिकायत पर माधवनगर थाने में चालक के खिलाफ धारा 279 आईपीसी, 184 एमव्ही एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।  

Created On :   21 April 2018 5:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story