- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मृतक के पिता को 8 घंटे थाने में...
मृतक के पिता को 8 घंटे थाने में बैठाया, मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल के लिंक रोड नम्बर 1 पर हुए सड़क हादसे में छात्र अविनाश कहार की मृत्यु हो जाने और आरोपियों तथा वाहन का पता लगाने के स्थान पर पुलिस द्वारा मृतक के पिता को ही आठ घंटे तक थाने में बिठाए रखने की घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, भोपाल से प्रतिवेदन तलब किया है।
पलंग टूटने से नवजात के साथ गिरी महिला
वहीं, मानव अधिकार आयोग ने जय प्रकाश चिकित्सालय भोपाल के प्रसूता वार्ड में पलंग टूटने से प्रसूता के नवजात के साथ नीचे गिर जाने की घटना पर संज्ञान लिया है। आयोग ने घटना पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल से प्रतिवेदन तलब किया है।
रैगिंग के नाम पर मानसिक प्रताड़ना
आयोग ने भोपाल के पीपुल्स कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एण्ड रिसर्च सेंटर में पढने वाली द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ अंतिम वर्ष की छात्रा द्वारा रैगिंग के नाम पर दुर्व्यवहार कर मानसिक प्रताड़ना दिए जाने की घटना पर संज्ञान लिया है। गौरतलब है कि पीड़ित छात्रा ने इसकी शिकायत एंटी रैगिंग हेल्प लाइन में की है। आयोग ने घटना के सिलसिले में पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल से प्रतिवेदन मंगाया है।
सिविल अस्पताल बैरागढ़ में गंदगी पर आयोग ने मांगा जवाब
इसके अलावा मानव अधिकार आयोग ने भोपाल के उप नगर बैरागढ़ के सिविल अस्पताल में गंदगी होने के मामलें में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल से प्रतिवेन मांगा है। सिविल अस्पताल में गंदगी होने और समय पर सफाई व्यवस्था न होने के कारण मरीजों एवं उनके परिजनों को संक्रमण होने का अंदेशा रहता है। हांलाकि, अस्पताल प्रशासन ने अपनी सफाई में यह कहा है कि भोपाल नगर निगम के कर्मचारी समय पर नहीं आते जिस कारण से गंदगी हो जाती है।
Created On :   9 Oct 2017 1:58 PM IST