करंट लगने से मादा हांथी की मौत - बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की घटना

Female elephant died due to electrocution - Bandhavgarh tiger reserve incident
करंट लगने से मादा हांथी की मौत - बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की घटना
करंट लगने से मादा हांथी की मौत - बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की घटना

डिजिटल डेस्क उमरिया । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के  पनपथा परिक्षेत्र की गंगीताल बीट के अन्तर्गत निर्मित तालाब की मेड़ से गुजर रही 11 के वी विद्युत लाइन को छू लेने के कारण एक मादा हाथी की करंट से मृत्यु हो गई। लगभग 15-20 हाथियों का एक दल रात्रि गांगीताल गांव के समीप से वन क्षेत्र में जा रहा था। हाथी दल की मॉनिटरिंग के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का दल भी पीछे था।रात्रि लगभग 1-1.30 बजे के मध्य हाथियों का दल कक्ष क्रमांक 433 में निर्मित तालाब से गुजऱा। इसी दौरान एक मादा हाथी मेड़ पर चढ़कर जाने का प्रयास करने लगी। मेड़ पार करते समय मादा हाथी की सूंड उपर से गुजर रही 11 के वी लाइन के तारों को छू गई। लाइन में विद्युत प्रवाह होने के कारण उक्त मादा हाथी वेस्ट वियर की दीवार से गिरकर तड़पने लगी। हाथी अनुश्रवण दल द्वारा मौके पार जाकर देखा तो मादा हाथी की सांस चल रही थी,परन्तु कुछ ही समय पश्चात उसकी मृत्यु हो गई। दल के कर्मचारियों ने तत्काल परिक्षेत्र अधिकारी पनपथा को सूचित किया, जो रात को ही मौके पर पहुंचे और मौका निरीक्षण के बाद घटना कि सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सुबह क्षेत्र संचालक श्री विनसेंट रहीम व अन्य अधिकारी, टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक डॉ नितिन गुप्ता के साथ घटना स्थल पर पहुंचे एवं अपने समक्ष पोस्ट मॉर्टम करवाकर  अवयवों के सैंपल सील करवाए। पोस्ट मॉर्टम उपरांत मादा हाथी के शव को निर्धारित औपचारिकताओं की पूर्ति कर, जे सी बी से गहरा गड्ढा खोदकर ,उसमे नमक और चूना डालकर गड़वाया गया एवम् सूचना मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक एवम् अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई ।
 

Created On :   29 Aug 2020 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story