छात्राओं से छेड़छाड़ - अधीक्षिका सस्पेंड, पति को हॉस्टल से हटाकर मूल शाला में भेजा

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
छात्राओं से छेड़छाड़ - अधीक्षिका सस्पेंड, पति को हॉस्टल से हटाकर मूल शाला में भेजा

डिजिटल डेस्क कटनी । अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास बरही में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद एक्शन में आए प्रशासन ने अधीक्षिका जानकी विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया। वहीं जानकी विश्वकर्मा के पति बालक छात्रावास में पदस्थ अधीक्षक रूपलाल विश्वकर्मा को भी उनके मूल पदस्थापना स्थल आश्रम शाला बडग़ांव में वापस कर दिया। बताया जाता है कि छात्राओं की शिकायत एक सप्ताह से दबी थी लेकिन प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद आनन-फानन में कार्यवाही शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि जानकी विश्वकर्मा एवं उनके पति रूपलाल विश्वकर्मा पिछले पांच वर्षों से हास्टल अधीक्षक के पद पर पदस्थ रहे हैं।
 जारी किया निलंबन आदेश
कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने बड़वारा विकासखण्ड अन्तर्गत अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास बरही की अधीक्षिका जानकी बाई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की कार्यवाही सीएम हेल्पलाईन पर दिनांक 22 फरवरी 2020 की शिकायत एवं एसडीएम विजयराघवगढ़ द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर की गई है। अधीक्षिका जानकी बाई को छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाना, छात्रावास संचालन व्यवस्था में लापरवाही बरतने तथा पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करने के फलस्वरुप कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत अध्यापक संवर्ग (नियोजन एवं शर्तें) नियम 2008 के अन्तर्गत निलंबित करते हुये निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बड़वारा नियत किया गया है।
फिर हॉस्टल पहुंचे अधिकारी
छेड़छाड़ की शिकायत के बाद अधिकारी पांच दिन के भीतर बुधवार तो दूसरी बार कन्या छात्रावास पहुंचे और एक बार फिर छात्राओं के बयान दर्ज किए। इसके पहले शुक्रवार को विजयराघवगढ़ एसडीएम प्रिया चंद्रावत तहसीलदार एस.एन.त्रिपाठी के साथ छात्रावास गई थीं।  छात्राओं से पूछताछ के बाद एसडीएम हाजिरी रजिस्टर एवं खाद्यान्न पंजी जब्त कर ले गई थीं। एसडीएम ने उस दौरान छात्राओं से अलग से चर्चा की थी। बुधवार को एसडीएम सुश्री चंद्रावत एवं एसडीओपी शिखा सोनी फिर से छात्रावास पहुंची और छात्राओं के बयान दर्ज किए। बताया गया है कि छात्राओं ने अधिकारियों के पहुंचने के तीन दिन पहले शिकायत की थी लेकिन प्रशासन एवं पुलिस दोनों विभागों के अधिकारी छात्राओं की शिकायत पर पर्दा डाले रहे और गुपचुप तरीके से जांच करते रहे। प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद अधिकारी हरकत में आए और आनन-फानन में कार्यवाही आगे बढ़ी।
इनका कहना है
कन्या छात्रावास बरही में पदस्थ अधीक्षिका जानकी विश्वकर्मा को कलेक्टर द्वारा निलंबित कर बीईओ कार्यालय बड़वारा में अटैच किया है। उनके पति एवं बालक छात्रावास के अधीक्षक रूपलाल विश्वकर्मा को उनकी मूल पदस्थापना संस्था आश्रम शाला बडग़ांव के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है।
- सरिता नायक जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण
 

Created On :   27 Feb 2020 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story