निरस्त लायसेंस पर खाद का व्यापार, चार स्टोर सील

Fertilizer business on canceled license, four stores sealed
निरस्त लायसेंस पर खाद का व्यापार, चार स्टोर सील
निरस्त लायसेंस पर खाद का व्यापार, चार स्टोर सील

डिजिटल डेस्क कटनी। जिले में बगैर लायसेंस खाद-बीज का विक्रय करने वालों पर प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। वहीं एवं एक लायसेंस पर कई दुकानें संचालित करने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में ढीमरखेड़ा अनुविभाग के अन्तर्गत दशरमन और मुड़वारी में एसडीएम सपना त्रिपाठी ने अवैध रुप से खाद के विक्रय और भण्डारण के विरुद्ध की गई छापामार कार्यवाही कर चार स्टेार सील कर दिए। मुड़वारी में नंद काछी और सुनील काछी निरस्त लायसेंस  कृषि विभाग द्वारा निरस्त किया जा चुका है इसके बावजूद खाद विक्रय करने पर घर और गोदाम मिलाकर चार स्थानों को सील कर दिया गया है। जिले में बिना लायसेन्स और अनाधिकृत रुप से उर्वरक, बीज, कीटनाशक के विक्रय और भण्डारण के विरुद्ध उर्वरक गुणवत्ता नियंत्रण अधिनियम के तहत सघन जांच की कार्यवाही की जा रही है।

Created On :   29 Dec 2020 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story