- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पाँच मरीजों की मौत पर गैलेक्सी...
पाँच मरीजों की मौत पर गैलेक्सी अस्पताल के खिलाफ एफआईआर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । उखरी चौक के पास स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल में बीते 23 अप्रैल की रात को ऑक्सीजन की कमी से 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के मामले में शुक्रवार को लार्डगंज थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार गैलेक्सी अस्पताल प्रकरण की विक्टोरिया अस्पताल द्वारा गठित जाँच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में अस्पताल के असिस्टेंट मैनेजर और ऑक्सीजन ऑपरेटर को आरोपी बनाया है और उनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 304 ए, 285 एवं 287 व मध्य प्रदेश उपचार्य गृह तथा रजोपचार्य संबंधी अधिनियम की धारा 8 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
यह था पूरा मामला
पुलिस के अनुसार गैलेक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन की अचानक कमी होने से 23 अप्रैल की रात को 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया था। इस मामले की जानकारी सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल अस्पताल में ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर उसके द्वारा यहाँ पहुँचाए गए थे। इसी के चलते शेष मरीजों की जान बच सकी और इसके बाद जिला प्रशासन ने मामले की जाँच का जिम्मा सीएमएचओ को सौंपा और 24 घंटे के भीतर इसकी रिपोर्ट माँगी। लेकिन टीम को जाँच करने में ढाई सप्ताह से अधिक का समय लग गया। लार्डगंज थाना प्रभारी के अनुसार विक्टोरिया अस्पताल में पदस्थ डॉ. संजय छत्तानी ने शुक्रवार को लार्डगंज पुलिस को प्रतिवेदन दिया। जिसमें गैलेक्सी अस्पताल के असिस्टेंट मैनेजर संदीप दुबे एवं ऑक्सीजन ऑपरेटर रीतेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने का उल्लेख था। डॉ. छत्तानी द्वारा दिए गए इस प्रतिवेदन में यह भी उल्लेख है कि घटना के समय अस्पताल का असिस्टेंट मैनेजर संदीप तथा ऑक्सीजन ऑपरेटर रीतेश यहाँ से अनुपस्थित हो गए थे और यदि वे दोनों यहाँ होते तो स्थित को बिगडऩे से बचाया भी जा सकता था।
Created On :   15 May 2021 2:28 PM IST