राशन की हेराफेरी करने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

fir filed against two peoples for black marketing of PDS ration
राशन की हेराफेरी करने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
राशन की हेराफेरी करने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क कटनी । उपभोक्ताओं के लिए शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में आने वाले राशन की कालाबाजारी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। राशन वितरण करने के लिए तैनात सेल्समैनों द्वारा की जाने वाली धांधली थमने का नाम नहीं ले रही है। कागजी खाना पूर्ति कर राशन गोल-मोल करके सेल्समैन अपनी  जेबें भर रहे हैं। उपभोक्ताओं के हक पर डाका डालने वाले जिम्मेदारों पर कड़ी निगरानी न होने की वजह से भर्राशाही पूरे शबाब पर है। बहोरीबंद थानांतर्गत ग्राम इमलिया में राशन दुकान संचालित करने वाले जिम्मेदार अमले द्वारा राशन में हेराफेरी करने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
जांच में उजागर हुई धांधली
उपभोक्ताओं के हक का राशन सेल्समैनों के लिए कमाई का जरिया बना हुआ है जबकि सोसाइटी में दिया जाने वाला राशन बिना वितरण के ही गायब हो रहा है। ऐसा ही मामला बहोरीबंद क्षेत्र के ग्राम इमलिया का सामने आया है। सेल्समैन द्वारा राशन वितरण में की जाने वाली अनियमितताओं की शिकायतें ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही थीं। ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने जांच की तो धांधली उजागर हुई।
अनियमितताओं में संलिप्त था सेल्समैन
अगस्त माह में खाद्य विभाग के राजधर साकेत पिता तीरथ प्रसाद साकेत ने अपनी टीम के साथ इमलिया में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में दबिस दी थी। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आए कि जितना राशन सोसाइटी को उपभोक्ताओं के लिए प्रदान किया गया था उतना उपलब्ध नहीं था। बारीकी से पड़ताल करने पर सेल्समैन राजाराम चढ़ार व उसके सहयोगी द्वारा राशन की हेराफेरी करने की हकीकत उजागर हुई। अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट तैयार करने के बाद उसे थाने में दी गई जिसके आधार पर पुलिस ने राजाराम चढ़ार व एक अन्य के विरुद्ध धारा 3-7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
इनका कहना है
शिकायतों की जांच करने खाद्य अधिकारी राजधर साकेत इमलिया की शासकीय उचित मूल्य की दुकान  में जांच करने पहुंचे थे जहां राशन में हेराफेरी का मामला उजागर होने के बाद उन्होंने रिपोर्ट थाने में दी थी जिसके आधार पर राजाराम चढ़ार व एक अन्य के विरुद्ध अपराध कायम किया गया है।
-सुधाकर बारस्कर, थाना प्रभारी, बहोरीबंद

 

Created On :   12 Jan 2018 1:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story