छात्रा से छेडख़ानी और मारपीट पर एफआईआर,आरोपी गिरफ्तार

FIR on student molesting and assault, accused arrested
छात्रा से छेडख़ानी और मारपीट पर एफआईआर,आरोपी गिरफ्तार
सतना छात्रा से छेडख़ानी और मारपीट पर एफआईआर,आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,सतना। मैहर कस्बे में कॉलेज की छात्रा से गाली-गलौज और मारपीट करने पर पुलिस ने अपराध दर्ज करने के साथ ही आरोपी युवक को पकड़ लिया है। पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय छात्रा मंगलवार दोपहर को लगभग साढ़े 3 बजे कॉलेज से घर जा रही थी, तभी आरोपी एजाज पुत्र रफीक अहमद, निवासी वार्ड क्रमांक-6 ने रास्ता रोक लिया और गाली देकर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया। बीच सड़क पर हो रहे विवाद की सूचना किसी ने थाने में दी तो पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और युवती समेत आरोपी को थाने ले गई, जहां उसके बयान पर धारा 294, 323, 354, 354डी, 427 और 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया। पकड़े गए आरोपी की नगर में कपड़े की दुकान है, जहां से छात्रा ने कई बार खरीददारी की, इसी दौरान दोनों की जान-पहचान भी हो गई थी।

Created On :   9 Nov 2022 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story