गद्दे की दुकान में लगी आग, लाखों की सामग्री जलकर खाक

Fire broke out in a mattress shop, material worth lakhs was burnt to ashes
गद्दे की दुकान में लगी आग, लाखों की सामग्री जलकर खाक
वर्धा गद्दे की दुकान में लगी आग, लाखों की सामग्री जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, वर्धा। शहर के महादेवपुरा स्थित शिवमंदिर के बाजू में मौजूद शिव गादी भंडार में सोमवार 25 अप्रैल की दोपहर 12 बजे के दरम्यान शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दुकान में रखी लाखों रुपए  की सामग्री जलकर खाक हो गई। दुकान में कपास और गद्दा भरा हाेने के कारण  आग ने पलभर में विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके चलते नप के दमकल दस्ते को आग पर काबू पाने के लिए साढे़ चार घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। बता दे कि सोमवार को दोपहर शॉट सर्किट से लगी आग ने पलभर में अपना विकराल रूप धारण कर लिया। बाजू में स्थित शिव मंदिर में विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। परंतु विवाह में शामिल लोग गादी भंडार में आग लगने से मंदिर परिसर से बहार हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल वाहन ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। दुकान में मौजूद कपास के कारण आग पर काबू पाने में दमकल दस्ते को चार से साढ़े चार घंटे का समय लग गया। आग इतनी भीषण थी की इस पर काबू पाने के लिए नप के दमकल दस्ते ने 1 वॉटर टैंकर, दो फायर वेहिकल समेत 6 टैंकर का उपयोग किया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के पर्यवेक्षक विशाल नाईक और सब ऑफिसर अमोल भुजाने के निर्देशानुसार चालक चेतन खंडारे, राजू ढुमने, अमजद अली, अमोल बेलखोडे, दीपक तराले, फायरमेन में अश्विन खंडारे, मयूर सोनवने, गौरव शेगांवकर, अमोल शेंडे, विलास भैसारे, भीमराव येडणे ने अथक प्रयास किया। संतोषजनक बात रही कि इस भीषण आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ।

Created On :   26 April 2022 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story