- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- दूषित मावा मिलने पर व्यापारी के...
दूषित मावा मिलने पर व्यापारी के विरुद्ध रासुका -जिले का पहला मामला
डिजिटल डेस्क कटनी । शहर के कोजी स्वीट्स में दूषित मावा मिलने पर जिला प्रशासन ने दुकानदार गोपाल देवानी के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा दी है। जिले में दूषित खाद्य पदार्थ जाने पर रासुका की यह पहली कार्यवाही है, जब जिला प्रशासन ने कार्यवाही कर यह बता दिया कि जिले में जो भी दुकानदार खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम का पालन नहीं करेगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि यहां पर 13 अगस्त को प्रशासन की टीम ने दबिश दी थी। जिसमें पाया था कि यहां पर दूषित मावा जिसमेें फंफूद लगा हुआ था, उसे किचन रुम में रखकर मिठाई बनाने की तैयारी दुकानदार ने कर रखी थी। यहां पर करीब 45 किलो दूषित मावा जब्त किया गया था। प्रशासन ने पाया कि यदि सही समय पर उनकी टीम न पहुंचती, तो इससे करीब एक क्विंटल दूषित मिठाई तैयारी होती, और इसे सैकड़ों ग्राहक को बेचने का काम व्यापारी करता। जिसे हजारों लोग खाकर बीमार पड़ सकते थे। इस मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया, और दुकानदार को कानून का सबक सिखाया।
इनका कहना है
कोजी स्वीट्स के संचालक गोपाल देवानी के ऊपर रासुका लगाया गया है। मिलावटी पदार्थ जांच अभियान में दुकान से दूषित मावा पाया गया था।
ललित शाक्यवार, एसपी कटनी
Created On :   13 Sept 2019 3:08 PM IST