पहले ड्राइवर से की मारपीट , फिर विधायक को भी धमकाया आरोपी - कांग्रेसजनों ने जताया विरोध

First driver beaten, then MLA also threatened - Congressmen protest
पहले ड्राइवर से की मारपीट , फिर विधायक को भी धमकाया आरोपी - कांग्रेसजनों ने जताया विरोध
पहले ड्राइवर से की मारपीट , फिर विधायक को भी धमकाया आरोपी - कांग्रेसजनों ने जताया विरोध

डिजिटल डेस्क, बड़वारा ,कटनी । जिले में रेत माफिया की गुंडागर्दी एवं अवैध रेत खनन को लेकर कांग्रेस ने पुलिस कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया है। सदस्यता अभियान को लेकर बड़वारा रेस्ट हाउस में हुई पार्टी की बैठक के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ठा.गुमान सिंह एवं विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे। जहां उन्होने विधायक के ड्राइवर के साथ मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी ली। बीते दिनों ढाबा में खाना खाने गए विधायक के ड्राइवर शैलेष जायसवाल एवं उसके साथियों से दीपूसिंह एवं अन्य लोगों ने जमकर मारपीट की थी। मारपीट के मुख्य आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर कांग्रेस नेताओं ने असंतोष है। वहीं कांग्रेस विधायक को मुख्य आरोपी दीपू सिंह द्वारा कुछ दिनों पहले धमकाने की जानकारी सामने आने पर पुलिस ने विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी है। जबकि दीपूसिंह की गिरफ्तारी पर एसपी ने पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
विधायक ने साधा मौन
ड्राइवर से मारपीट के दूसरे दिन जहां विधायक ने मीडिया के सामने आरोपी दीपूसिंह पर उन्हे भी धमकाने का आरोप लगाया था, अब मौन साध लिया है।विधायक ने कहा था कि इस संबंध में विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह ने दैनिक भास्कर से फोन पर बात करते हुए कहा कि अभी कुछ नहीं बता पाऊंगा।
जिलाध्यक्ष ने कहा-नहीं चलेगी रेत रेत माफिया की गुंडागर्दी
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ग्रामीण ठा.गुमान सिंह ने कहा कि भाजपा शासनकाल में चंदिया का कुख्यात तत्व दीपूसिंह को संरक्षण मिलता रहा। उसके द्वारा बड़वारा क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार किया जाता था। कांग्रेस विधायक द्वारा रेत के अवैध उत्खनन का विरोध करने पर उसने विधायक के ड्राइवर के साथ मारपीट की और विधायक को जान से मारने की धमकी दी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि रेत माफियाओं की गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी और आरोपी पर रासुका की कार्यवाही के लिए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इनका कहना है
बड़वारा विधायक के ड्राइवर से मारपीट के मुख्य आरोपी दीपूसिंह की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं एवं  धारा 327 के तहत दर्ज अपराध में गिरफ्तारी के लिए पांच हजार का इनाम घोषित किया। विधायक ने उन्हे दी गई धमकी देने की बात पर कहा कि चार-पांच माह पुरानी है लेकिन विधायक ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी थी। उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।
- ललित शाक्यवार, एसपी कटनी
 

Created On :   27 Sept 2019 6:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story