ट्रेनों में लूट की साजिश रचते पांच बदमाश गिरफ्तार ,जर्जर रेलवे क्वार्टर में कट्टा, बका सहित छिपे थे आरोपी

Five accused arrested for robbery in train
ट्रेनों में लूट की साजिश रचते पांच बदमाश गिरफ्तार ,जर्जर रेलवे क्वार्टर में कट्टा, बका सहित छिपे थे आरोपी
ट्रेनों में लूट की साजिश रचते पांच बदमाश गिरफ्तार ,जर्जर रेलवे क्वार्टर में कट्टा, बका सहित छिपे थे आरोपी

डिजिटल डेस्क, कटनी। ट्रेनों में लूट चोरी की योजना बनाते पांच शातिर बदमाशों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों से कट्टा-जिंदा कारतूस, बका, चाकू एवं मिर्च पाउडर बरामद किया। सभी के विरूद्ध आईपीसी के विभिन्न धाराओ के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। जीआरपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अगस्त की रात मुखबिर से मिली सूचना पर जीआरपी के जवानों ने  कटनी साउथ स्टेशन एवं एनकेजे कर्व लाइन के समीप छैघरा में सूने पड़े खंडहर रेल क्वार्टर में जब दबिश दी तो उक्त युवक लूट, डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिसको देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। 

कट्टा, कारतूस से थे लैस

पकड़े गए बदमाशों राजू उर्फ रंजीत पिता प्रताप सिंह गौड़ (23) निवासी इमलिया थाना रीठी वर्तमान निवास हाउसिंग बोर्ड माधवनगर की जब तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से कमर में खुसा हुआ एक देशी कटटा सिंगल बोर, जिंदा कारतूस बरामद हुए। इसके बाद पकड़े गए अन्य युवकों और खंडहर की तलाशी ली गई तो लल्ला उर्फ आकाश वंशकार पिता बनारस वंशकार (23) निवासी फारेस्टर वार्ड झर्राटिकुरिया के कब्जे से एक लोहे का धारदार बड़ा बका, एक पैकेट लाल मिर्च पिसा पावडर मिला। इसी तरह राहुल सिंह गौंड़ पिता प्रतापसिंह गौड़ (26) इमलिया निवासी के कब्जे से स्टील का बड़ा धारदार चाकू, अंकुर उर्फ खरगोश ठाकुर पिता लवकुश ठाकुर (19) निवासी भारत चौक झर्रा टिकुरिया के कब्जे से भी एक बड़ा चाकूनुमा बका जब्त हुआ है। लकी उर्फ तेजा यादव पिता कृष्णलाल यादव (19) निवासी पुलिस लाइन के पीछे ललित कॉलोनी जबलपुर थाना बेलबाग के कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ है। 

आउटर और ट्रेनों में देते थे वारदात को अंजाम

जीआरपी द्वारा बताया गया कि पकड़े गए बदमाशों ने आउटर और ट्रेनों मेें लूट चोरी करने का आरोप स्वीकार किया है। आरोपियों के अनुसार आउटर पर अकेले यात्री को देखकर वे उसके नजदीक जाकर उसे लूट लेते थे। इस काम में लाल मिर्च पावडर का भी इस्तेमाल किया जाता था। इसी तरह रात्रिकालीन ट्रेनों में मौका पाकर वे वारदात करते थे सभी आरोपियो के ठिकानों पर दबिश दी गई। जिसमें चोरी किये गये कुछ जेवरात एवं नगदी टोटल 86 हजार 900 रूपये का माल बरामद हुआ है। सभी आरोपियों को थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 254/19, 310/19, 313/19, 296/19, 305/19 धारा 380 के तहत पूछताछ किये जाने न्यायालय से पुलिस रिमांड मांगा गया है। आरोपियों पर धारा 399, 402 आईपीसी एवं 25/27 आम्स एक्ट के तहत कायमी की गई है।

इनका कहना है

मुखबिर की सूचना पर पांच शातिर बदमाश पकड़े गए थे। सभी से घातक हथियार मिले हैं। चोरी का कुछ माल भी बरामद हुआ है। अन्य चोरियों में पतासाजी के लिए न्यायालय से रिमांड मांगा जा रहा है। डीपी चड़ार, थाना प्रभारी जीआरपी
 

Created On :   27 Aug 2019 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story