पुलिस वर्दी में लूट करने वाले पांच और आरोपी गिरफ्तार

Five more robbers arrested in mobile business man case
पुलिस वर्दी में लूट करने वाले पांच और आरोपी गिरफ्तार
पुलिस वर्दी में लूट करने वाले पांच और आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क कटनी। यहां के हाई प्रोफाइल लूट कांड के पांच और आरोपियों को गिरफतार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है । गौरतलब है कि पुलिस की वर्दी पहिनकर यहां एक व्यसायी से पकड़े गए आरोपियों ने दस लाख से भी ज्यादा की लूट की थी । यह लूट पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया था । 31 अगस्त को मोबाइल कारोबारी सुमित भटीजा निवासी बच्चन नायक गली नई बस्ती के साथ अपहरण व लूट की बारदात के मामले में पुलिस ने 5 अन्य आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में पवन और मनोज निवासी माधवनगर गिरफ्तार किये जा चुके है।।अन्य आरोपियों में विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह एएसपी प्रमोद सोनकर सीएसपी एस के शुक्ला के निर्दैश में टीम गठित कर पडताल की गई।।पडताल के दौरान मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल की मदद से आरोपी कमल पटेल निवासी ग्राम अंबी थाना मनगवां से लूट की राशि 18हजार नगद एवं घटना में प्रयूक्त बिना नंबर की बुलेरो जिसकी हुलिया आरोपी द्वारा बदली गई है को जब्त की गई है।पूर्व में पवन और मनोज निवासी माधवनगर गिरफ्तार किये जा चुके है।अन्य आरोपी में पुष्पराज तिवारी निवासी ग्राम पुखरा मनगवां से लूट की राशि 10हजार बर्दी जब्त की है। सोनू उर्फ अफजल मुसलमान निवासी तरहटी थाना कोतवाली रीवा से 80हजार रूपये पुलिस की बर्दी जब्त की है।।जवाहर गुप्ता निवासी रतेहरा निवासी बायपास चौराहा कोतवाली रीवा से लूट की राशि 25हजार रूपये।सुमित गुप्ता निवासी बजरंग नगर थाना सामान रीवा से लूट की राशि 25हजार नगद जब्त की गई।।अन्य आरोपियो की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।डेढ़ लाख रुपए नकद, पुलिस वर्दी एवं वारदात में प्रयुक्त बोलेरो जब्तकर पुलिस वारदातके अन्य जार जोडऩे का प्रयास कर रही है ।पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह एएसपी प्रमोद सोनकर सीएसपी एस के शुक्ला के निर्दैश में टीम गठित कर पडताल की गई।

 

Created On :   18 Sept 2017 5:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story