कटनी के पांच मजदुरों की उज्जैन के पास सड़क दुर्घटना में मौत , 7 गंभीर - मजदूरी के लिए जा रहे थे नीमच

Five workers of Katni died in road accident near Ujjain, 7 were serious - Neemuch was going for wages
कटनी के पांच मजदुरों की उज्जैन के पास सड़क दुर्घटना में मौत , 7 गंभीर - मजदूरी के लिए जा रहे थे नीमच
कटनी के पांच मजदुरों की उज्जैन के पास सड़क दुर्घटना में मौत , 7 गंभीर - मजदूरी के लिए जा रहे थे नीमच

डिजिटल डेस्क कटनी । यहां से रोजी रोटी कमाने उज्जैन जा रहे पांच मजदूरों की सड़क दुर्घना में मौत हो गई जबकि सात लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना उज्जैन जिले के दताना गांव के पास घटित हुई । सभी लोग तूफान कार में सवार थे जो एक  ट्रॉले से टकरा गई। सुबह 4 बजे घटी इस दुर्घटना के सभी 7 घायलों की हालत गंभीर है।  कार सवार सभी मजदूर कटनी जिला के रहने वाले हैं और काम के सिलसिले में नीमच जा रहे थे।
ये है पूरी घटना
लॉक डाउन के दौरान लौटे मजदूर अब रोजगार की तलाश में पलायन करने लगे हैं। यह पलायन अब उनके लिए जानलेवा साबित हो रहा है। कटनी से काम करने तूफान वाहन क्रमांक यूपी 20 टीवाई 1702 से नीमच जा रहे पांच मजदूरों की शनिवार तड़के देवास-उज्जैन रोड पर दताना गांव के समीप सड़क हादसे में मौत हो गई।  बताया गया है कि शनिवार तड़के करीब पौने चार बजे मजदूरों का वाहन सामने से आ रहे ट्राला नंबर आरजे-09-जीडी 4165 से टकरा गया।   मृतकों की पहचान सोमचंद पिता राजाराम कोल (30) निवासी छहरी छैघरा, गगन पिता बालगोविंद विश्वकर्मा एवं विमल पिता जोधाराम कोल (24) दोनों निवासी उबरा विजयराघवगढ़, राजेश विश्वकर्मा पिता नत्थूलाल विश्वकर्मा निवासी पिपरियाकला और छिंकू सिंह पिता बृजमोहन (23) निवासी रमपुरवा इटौरा के रूप में हुई है। घायलों में रामू पिता मोहन पटवा (22), सोमदेव पिता राजा कोल (28), बृजेश पिता राम सियावन (17), रामकृष्ण पिता विष्णु प्रसाद रजक (22), अमरजीत पिता नत्थू पटवा, दुर्गा प्रसाद पिता विनोद कोल (17), सभी निवासी छहरी बरही एवं राकेश पिता विजय कुमार विश्वकर्मा (26) निवासी रमपुरवा इटौरा भीर रूप से घायल हैं। जिन्हे उपचार के लिए उज्जैन में भर्ती कराया गया है।  पांच युवकों की मौत से जिले के तीन गांवों में मातम छा गया है। जैसे ही मजदूरों की मौत की सूचना गांव के परिजनों को मिली, परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया है कि हादसे में घायल हुए मजदूरों ने अपने घरों सहित मृतकों के परिजनों को सुबह ही जानकारी दे दी थी।
 

Created On :   26 Sept 2020 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story