दाल मिल में भड़की आग - मजदूर की मौत , वायलर फटने से विस्फोट के बाद हादसा, दस घंटे जूझती रहीं छह दमकलें

Flames erupt in pulses mill - Death of laborers, accident after explosion of violator, fire fighting for ten hours
दाल मिल में भड़की आग - मजदूर की मौत , वायलर फटने से विस्फोट के बाद हादसा, दस घंटे जूझती रहीं छह दमकलें
दाल मिल में भड़की आग - मजदूर की मौत , वायलर फटने से विस्फोट के बाद हादसा, दस घंटे जूझती रहीं छह दमकलें

डिजिटल डेस्क  कटनी । कुठला थाना अंतर्गत ग्राम लमतरा स्थित नारायणी इंडस्ट्री  दाल मिल में उस समय हड़कंप मच गया जब मिल का वायलर फटने से विस्फोट होते ही छप्पर उड़ गया और उसके बाद आग भड़क गई। इस घटना में एक श्रमिक की मौत भी हो गई। वहीं आठ मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया। मिल में लगी आग को बुझाने के लिए आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की सहायता ली गई। वहीं हादसे में काल कवलित हुए मिल श्रमिक का शव सुबह निकाला जा सका।
अंदर थे नौ मजदूर, एक की मौत 
 गौरतलब है कि कुठला थाना क्षेत्र के लमतरा इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित केबीसी एक्सपोर्ट दाल मिल में शनिवार की रात आग लग गई थी। घटना के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया और अंदर काम कर रहे नौ श्रमिकों में से आठ लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया जिनमें तीन मजदूर उमरिया निवासी व पांच कटनी के हैं। वहीं  एक श्रमिक विस्फोट के बाद मलबे में दब गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। मृतक का नाम उमरिया निवासी हरिओम सिंह पिता नन्हे सिंह (22) है जिसका शव रविवार की सुबह निकाला जा सका।
आग पर काबू पाने रात भर चली कवायद
जानकारी मुताबिक दाल मिल विकास अग्रवाल की है जिसे बाहुबली कॉलोनी सागर निवासी जिनेंद्र जैन किराए से संचालित करते हैं। शनिवार को जैनेंद्र की बेटे रजत जैन बटरी की दाल निकलवाने के लिए काम करा रहे थे उसी दौरान अचानक से मिल में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। सूचना मिलने पर आधा दर्जन फायर ब्रिगेड बुलवाई गईं जिसके बाद आग बुझाने की कवायद शुरू हुई जो सुबह तक चलती रही।
सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल
मिल में आगजनी की घटना की जानकारी के बाद रविवार की सुबह एसडीएम बलवीर रमन, तहसीलदार मुनौव्वर खान मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। एडिशनल एसपी
संदीप मिश्रा और सीएसपी शशिकांत शुक्ला ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों की उपस्थिति में पंचनामा तैयार करने उपरांत मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंपने के साथ ही पुलिस ने मर्ग प्रकरण दर्ज किया। अधिकारियों ने प्रथम दृष्ट्या यह भी पाया है कि मिल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। यहां तक कि श्रमिकों को किसी तरह सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे।
इनका कहना है
 घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है लेकिन आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। वास्तविकता एक्सपर्ट ही पता लगा पाएंगे। मामले की जांच की जा रही है उसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई होगी।
 -बलवीर रमन, एसडीएम
 

Created On :   7 Dec 2020 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story