जयपुर: वन एवं पर्यावरण मंत्री ने वन्य जीव सुरक्षा अभियान के तहत मोटर बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

Jaipur: Forest and Environment Minister flagged off motor bike rally under Wildlife Safety Campaign
जयपुर: वन एवं पर्यावरण मंत्री ने वन्य जीव सुरक्षा अभियान के तहत मोटर बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
जयपुर: वन एवं पर्यावरण मंत्री ने वन्य जीव सुरक्षा अभियान के तहत मोटर बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

डिजिटल डेस्क, जयपुर।, 04 अक्टूबर। वन्य प्राणी सप्ताह के तहत वन्य जीव सुरक्षा जागरुकता अभियान के अन्तर्गत वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री सुखराम विश्नोई एवं अल्प संख्यक मामलात,वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने मोटर बाईक जागरुकता रैली को जैसलमेर के डाक बंगले के सामने से हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। मोटर बाईक वन्य जीव सुरक्षा जागरुकता रैली के शुभारम्भ के मौके पर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, समाजसेवी गोविन्द भार्गव ,देवकाराम माली, मेघराज माली, विकास व्यास के साथ उपवन संरक्षक नरपतसिंह चारण, सहायक वन संरक्षक विजय बोराणा भी उपस्थित थे। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी जेठमाल सिंह सोढ़ा, मंगलाराम शर्मा, जगदीश विश्नोई, गेमराराम सेजू भी उपस्थित थे। उपवन संरक्षक वन्य जीव के सुरक्षागार्डो ने बाईक रैली के माध्यम से लोगों को वन्य जीव सुरक्षा करने का संदेश दिया। वहीं वन्य जीव के प्रति सदैव आत्मीय भाव रखने की सीख दी। यह मोटर बाईक रैली डाग बंगले से रवाना होकर हनुमान चौराहा, नीरज बस स्टैण्ड, गौपा चौक, किला पार्किग, गड़सीसर, गांधी कॉलोनी, ट्रांसपोर्ट चौराहे से होती हुई गजरुप सागर नर्सरी तक आयोजित हुई। रैली के संचालकों ने बाईक पर वन्य जीव सुरक्षा के तख्तियों के माध्यम से लोगों को वन्य जीव सुरक्षा के प्रति संन्देश दे रहे थे।

Created On :   5 Oct 2020 4:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story