वन मंत्री डॉ. शाह ने किया नव-निर्मित तहसील और थाना भवन का लोकार्पण

वन मंत्री डॉ. शाह ने किया नव-निर्मित तहसील और थाना भवन का लोकार्पण
भोपाल वन मंत्री डॉ. शाह ने किया नव-निर्मित तहसील और थाना भवन का लोकार्पण

डिजिटल डेस्क, भोपाल । वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने सोमवार को प्रभार के नरसिंहपुर जिले की करेली तहसील के नवीन भवन का लोकार्पण किया। तीन करोड़ 75 लाख रूपये की लागत से बने संयुक्त तहसील कार्यालय भवन के विभिन्न कक्षों का मुआवना भी किया।

वन मंत्री ने जिले के सुआतला पुलिस थाना के नवीन भवन का शुभारंभ भी किया। राज्य योजना आयोग के अर्द्ध शहरी थाना भवन के निर्माण पर 13 लाख 86 हजार रूपये की लागत आई है। थाना भवन 5852 वर्ग फिट क्षेत्र में निर्मित है। डॉ. शाह ने थाने में सीसीटीबी कैमरे लगवाने के साथ ही बंदी-गृह के दरवाजे की ऊँचाई कम करने के निर्देश दिए।

Created On :   16 May 2022 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story