- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- ट्रक की टक्कर से वनकर्मी की मौत
ट्रक की टक्कर से वनकर्मी की मौत
डिजिटल डेस्क उमरिया । परासी मोड़ से बांधवगढ़ मार्ग में ददरा कैम्प के पास बुधवार को एक वनकर्मी दुर्घटना का शिकार हो गया। जबलपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। जानकारी अनुसार प्रभाकर सिंह पिता स्व. लक्ष्मी नारायण के कुछ रिश्तेदार उमरिया जिले में रहते हैं। वह बाइक लेकर उनसे मिलने आया था। बुधवार को सुबह तकरीबन 11 बजे वापस शहडोल में पदस्थापना वाले स्थान निपनिया के लिए रवाना हुआ। जैसे ही वे परासी मोड़ से आगे ददरा पेट्रोलिंग कैम्प नजदीक पहुंचे, गैस सिलेण्डर से भरे ट्रक से टक्कर हो गई। राहगीरों ने वन कर्मचारियों के साथ मिलकर उसे जिला अस्पताल भेजा। तब तक मौका पाकर ट्रक आगे निकल चुका था। स्थानीय लोग वाहन का नंबर एमपी 37 जीए 1511 बता रहे थे। बहरहाल सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए वाहन संबंधी जांच प्रारंभ कर दी है।
Created On :   3 Sept 2020 7:12 PM IST