भास्कर हिंदी डॉट कॉम की पूर्व डिजिटल हेड नीति शुक्ला का कोरोना से निधन, बंसल अस्पताल में चल रहा था इलाज

भास्कर हिंदी डॉट कॉम की पूर्व डिजिटल हेड नीति शुक्ला का कोरोना से निधन, बंसल अस्पताल में चल रहा था इलाज
भास्कर हिंदी डॉट कॉम की पूर्व डिजिटल हेड नीति शुक्ला का कोरोना से निधन, बंसल अस्पताल में चल रहा था इलाज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भास्कर हिंदी डॉट कॉम की पूर्व डिजिटल हेड नीति शुक्ला का रविवार शाम 5 बजकर 50 मिनट पर निधन हो गया।  वह 39 साल की थीं। सोमवार सुबह 10 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कोरोना से संक्रमित होने के बाद 29 अप्रैल से भोपाल के बंसल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर थीं। इससे पहले उनकी मां माया दुबे का भी कोरोना से संक्रमित होने के बाद 27 अप्रैल को निधन हो गया था। 

नीति शुक्ला अपने परिवार में पति कुलदीप शुक्ला और दो बच्चों पूर्वांश और सूर्यांश को छोड़कर चली गई। नीति शुक्ला के एजुकेशन और करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2004 में बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी से माइक्रोबायोलॉजी में बीएसी किया था। साल 2007 से 2008 के बीच उन्होंने गुड़गांव में जेनपैक्ट में प्रोसेस असोसिएट के तौर पर काम किया। एक्सेंचर (सीनियर असिस्टेंट), केपीएमजी (असिस्टेंट मैनेजर), एचसीएल (वर्कफोर्स मैनेजर) और भास्कर हिंदी डॉट कॉम में डिजिटल हेड के तौर पर काम किया। वह आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी आईडीएस वेबसॉफ्ट की सीईओ थीं।

 

 

Created On :   16 May 2021 10:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story