- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- पूर्व भाजपा विधायक के पुत्र को...
पूर्व भाजपा विधायक के पुत्र को मिलेगा विधानसभा का रेस्टोरेंट
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मप्र विधानसभा का विधायक विश्राम गृह परिसर में बना नवनिर्मित दो मंजिला भवन भोपाल के पूर्व विधायक रमेश शर्मा उर्फ गुट्टू भैया के पुत्र को रेस्टोरेंट चलाने हेतु मिलेगा। यह रेस्टोरेंट विधायकों को आधुनिक लजीज भोजन उपलब्ध करायेगा। इसके लिये कई शर्तों में ढील के साथ तीसरी बार जारी टेण्डर में उक्त पूर्व विधायक पुत्र की होटल का चयन किया गया है।
तीसरी के टेण्डर में कुल चार व्यक्तियों ने टेण्डर भरे थे। इनमें महावीर होटल, एशिया केटर्स, जिंदल केटर्स तथा शुभ इन होटल शामिल है। होटल शुभ इन भोपाल के पूर्व भाजपा विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया के पुत्र अंकित शर्मा द्वारा संचालित किया जाता है तथा यह होटल भोपाल के हबीबगंज रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित है। इसमें आवासीय सुविधा, रेस्टोरेंट, बार आदि की सभी सुविधायें उपलब्ध हैं। अब यह होटल विधायक का रेस्टोरेंट चलायेगा।
उक्त रेस्टोरेंट 755.76 वर्ग मीटर में निर्मित है जिसमें पार्किंग, ट्यूबवेल आदि की सुविधायें उपलब्ध हैं। इसके प्रथम तल को विधायकों, सांसदों एवं विधानसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये आरक्ष्रित रखा जायेगा जबकि भूतल पर आम लोग भी जा सकेंगे। इसका न्यूनतम मासिक किराया 60 हजार 308 रुपये रखा गया था परन्तु चयनित होटल शुभम इन इससे ज्यादा किराया अदा करेगी। उसे पांच साल तक विधायकों को लजीज भोजन परोसने का ठेका मिलेगा तथा इसके बाद 5 प्रतिशत किराया वृध्दि के साथ तीन साल का ओर एक्सटेंशन दिया जायेगा। इसमें वेज एवं नानवेज दोनों प्रकार का भोजन मिलेगा।
इनका कहना है :
‘‘शुभ इन होटल मेरे पुत्र का है तथा इसे विधायकों का रेस्टोरेंट चलाने का काम मिलेगा क्योंकि इसने सबसे ज्यादा दरें दी थीं। फिलहाल विधानसभा के अधिकारी भोपाल के हवीबगंज रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित इस होटल का निरीक्षण करेंगे तथा उसके बाद विधायकों का रेस्टोरेंट चलाने का आदेश मिलेगा।’’
- रमेश शर्मा गुट्टू भैया, पूर्व भाजपा विधायक भोपाल
Created On :   17 Aug 2018 5:11 PM IST