- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- उमरिया: चार कोरोना योद्धाओं को...
उमरिया: चार कोरोना योद्धाओं को स्वस्थ्य होने पर ताली बजाकर घरों के लिए किया गया रवाना
डिजिटल डेस्क, उमरिया। उमरिया जिले में कोरोना महामारी से संक्रमित लोग लगातार स्वस्थ्य होकर अपने घरों कों जा रहे है। 6 अगस्त को जिले में चार कोरोना योद्धाओं ने कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों के लिए प्रस्थान किया। इस खबर से जिले भर में खुशी की लहर है। साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ्य होने से इनकी चिकित्सा में लगे चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य लोगों के आत्म विश्वास में वृद्धि हुई है। 6 अगस्त को जिले में 4 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल स्टाफ ने ताली बजाकर उनके घरों के लिए रवाना किया। इनमें से तीन कोरोना योद्धाओं को जिला मुख्यालय उमरिया स्थित कोविड केयर सेंटर से तथा एक कोरोना योद्धा को पाली कोविड केयर सेंटर से विदा किया गया। कोरोना योद्धाओं ने क्वारेंटाईन के दौरान चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा आत्मीय व्यवहार तथा घर जैसा वातावरण उपलब्ध कराकर चिकित्सा व्यवस्था की सराहना की। नोडल अधिकारी डा संदीप सिंह ने कोरोना योद्धाओं को घर में क्वारेटाईन रहनें तथा मास्क का नियमित उपयोग करनें के साथ ही व्यक्ति दूरी बनाये रखनें की सलाह दी। विदाई के दौरान नोडल अधिकारी अनिल सिंह, आर एम ओ डा संदीप सिंह, सहायक नोडल अधिकारी रोहित सिंह बघेल, राम राज पटेल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि उमरिया जिले में कोरोना संक्रमित 46 पाजीटिव केस चिन्हित किए गए , जिनमें से 38 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके है। वर्तमान में जिले में चार कोरोना पाजीटिव व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है। अब तक 2 करोना पाजीटिव व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिले में 23 मार्च से 6अगस्त 4018 व्यक्तियों के सेंपल लिए गए है। साथ ही 60685 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है।
Created On :   8 Aug 2020 3:29 PM IST