बस-ऑटो की टक्कर में मासूम सहित चार मृत, 30 घायल

Four people, including a innocent died in bus and auto collision
बस-ऑटो की टक्कर में मासूम सहित चार मृत, 30 घायल
बस-ऑटो की टक्कर में मासूम सहित चार मृत, 30 घायल

डिजिटल डेस्क बरही/कटनी। बरही-मैहर मार्ग में महानदी पुल के पास छैघराटोला में बस और ऑटो की टक्कर में एक मासूम सहित चार लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक यात्री घायल हो गए जिनमें छह की हालत गंभीर हैं। घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की है। मृतकों में बस में सवार अभय पिता छेदी लाल (12) निवासी सज्जनपुर, कु.नीलू आदिवासी (16), ऑटो में सवार चंद्रभान सिंह (35) निवासी पचौहा गोरईया रामनगर सहित दो माह के मासूम शिवा पिता अमरसिंह बड़ारी हैं।

इस एक्सीडेंट में घायल हुए 25 लोगों को जिला अस्पताल कटनी रेफर किया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार बरही थाना क्षेत्र के ग्राम सिजहरा में शुक्रवार रात आदिवासी समाज की बारात सतना जिले के सज्जनपुर से  आई थी। विवाह सम्पन्न होने के बाद शनिवार को बस क्रमांक एमपी 19 पी 0450 में सवार होकर बाराती सज्जनपुर के रवाना हुए थे, तभी महानदी के पास दोपहर 12 बजे बस और ऑटो की सीधी भिड़ंत हो गई। बस की टक्कर लगते ही आटो सड़क किनारे खाई में जा गिरा और बस बीच सड़क में पलट गई।

एक्सीडेंट की खबर मिलते ही बहरी थाना प्रभारी रावेन्द्र द्विवेदी टीम के साथ स्थल पर पहुंचे और ऑटो तथा बस में फंसे घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाल कर एम्बुलेंस से बरही अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद बरही से 25 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया। जानकारी के अनुसार गंभीर घायलों में सीताबाई निवासी पचौहा, अमरसिंह निवासी बड़ारी, कपूरी लोधी निवासी पचौहा, राहुल उचेहरा एवं दो अन्य की पहचान नहीं हो पाई। 

9 नौ साल पहले इसी स्थल पर हुई थी छह की मौत 
जानकारी के अनुसार छैघराटोला में शनिवार को बस-ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत हुई, वहां नौ साल पहले मई 2009 में वैन-ट्रक की टक्कर में छह लोगों ने जान गवांई थी। तब पन्ना जिले के शाहनगर के लोग मारुति वैन से इंदवार उमरिया जा रहे थे और सामने से आ रहे बल्कर ने वैन को सीधी टक्कर मार दी थी। 

अस्पताल में मची अफरा तफरी 
बरही के समीप छैघराटोला एक्सीडेंट के घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एक साथ 25 घायलों के पहुंचने पर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर कलेक्टर के.व्ही.एस.चौधरी ने घायलों के समुचित उपचार के लिए सीएमएचओ डॉ.अशोक अवधिया को मोबाइल पर कॉल किया लेकिन सीएमचओ ने कॉल पहली बार में कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद जैसे ही सीएमएचओ ने कॉल रिसीव किया कलेक्टर ने जमकर फटकर लगाई और तत्काल जिला अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए। 

 

Created On :   12 May 2018 5:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story