मिड डे मील प्लांट में धमाका से बायलर फटा, चार मजदूर घायल

Four workers injured in boiler cracked in MDM plant
मिड डे मील प्लांट में धमाका से बायलर फटा, चार मजदूर घायल
मिड डे मील प्लांट में धमाका से बायलर फटा, चार मजदूर घायल

डिजिटल डेस्क कटनी । मंगलवार तड़के जब कुछ लोग गहरी नींद में थे और कुछ मार्निंग वॉक के लिए बिस्तर छोडऩे की तैयारी में थे तभी तेज धमाका से पूरा इलाका थर्रा गया। इस धमाके के असलियत जानने जब लोगों ने पतासाजी की तो ज्ञात हुआ कि अमकुही फुड पार्क के सामने स्थित आकांक्षा समग्र विकास समिति के मध्यान्ह भोजन बनाने वाले प्लांट में बायलर फट गया। जिससे चार लोग घायल हो गए। तेज धमाके साथ बायलर फटने से प्लांट की छत की चादरें उड़ गई और दीवारें धंसक गई। इस घटना में घायल हुए चारों मजदूरों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एमडीएम के प्लांट की घटना से स्कूलों में मध्यान्ह भोजन भी प्रभावित हुआ और केवल बच्चों को खिचड़ी का वितरण हो सका।
धमाका होते ही एसपी ने किया मैसेज-
जानकारी के अनुसार जिस समय एमडीएम प्लांट में धमाका हुआ उस समय पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह मॉर्निंग वॉक के लिए तैयार हो रहे थे। धमाके की आवाज सुनते ही उन्हे लगा कि कोई बड़ा हादसा हो गया। वायरलेस पर जैसे ही माइव वन टू कंट्रोल का मैसेज चला पूरा पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। एसपी का मैसेज मिलते ही कोतवाली, माधवनगर की पुलिस मौके पर पहुंची। वहां के हालात देखकर पुलिस भी चौंक गई। घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इस हादसे में प्रहलाद दाहिया (35) निवासी एमईएस कॉलोनी माधवनगर, रामजी मेहरा (23) पिता रुपलाल मेहरा निवासी बहोरीबंद, विकास सिंह (19) पिता गुरुचरण झर्रा टिकुरिया एवं राजू सिंह (30) पिता बेलन सिंह निवासी कछरी बड़वारा घायल हुए हैं।
ऊपर हाईटेंशन लाइन, बगल में स्कूल-
बताया गया है जिस स्थान पर मध्यान्ह भोजन का प्लांट है उसके ठीक ऊपर हाईटेंशन लाइन है और बगल में प्राथमिक शाला अमकुही संचालित होती है। ऐसे स्थान पर इस प्लांट की स्थापना को लेकर भी पुलिस ने सवाल खड़े किए हैं। यहां प्लांट होने से स्कूल के बच्चों पर भी खतरा है। बताया गया है कि जिस समय यह धमाका हुआ उस दौरान सब्जी बनाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार बायलर के माध्यम से बड़े-बड़े कुकर में गर्म वाष्प पहुंचाई जाती है, जिसमें भोजन पकता है। यह भी बताया गया है कि यह प्लांट काफी पुराना है और बायलर में कई दिनों से लीकेज था लेकिन सुधार नहीं कराने से यह हादसा हो गया।
61 स्कूलों के पांच हजार बच्चे प्रभावित-
एमडीएम प्लांट में हुए हादसे से नगर निगम क्षेत्र में संचालित 61 स्कूलों के पांच हजार से अधिक बच्चों का मध्यान्ह भोजन प्रभावित हुआ है। प्लांट में विस्फोट के कारण एमडीएम तैयार नहीं हो सका, जिस पर संंबंधित एजेंसी ने किसी तरह व्यवस्था करके स्कूलों में खिचड़ी का वितरण कराया। जबकि मीनू के अनुसार मंगलवार को पूड़ी, मटर की सब्जी, खीर या हलुवा वितरण का प्रावधान है। बताया जाता है कि शहरी क्षेत्र में एमडीएम की व्यवस्था कुछ दिनों तक प्रभावित रह सकती है।
पुलिस ने प्लांट में लगाया ताला-
घटना स्थल माधवनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। माधवनगर पुलिस ने एमडीएम प्लांट में ताला लगा दिया है ताकि साक्ष्य नष्ट नहीं हों। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए थे। पुलिस ने घटना स्थल की वीडियोग्राफी भी कराई है।
मानो भूकंप आ गया हो
तेज धमाके के बाद लोगों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी। अमकुही राजू तिवारी, झिंझरी के प्रदीप पांडेय ने बताया कि तेज धमाके बाद लग जैसे भूकंप आ गया हो। ते आवाज के साथ नींद खुली तो देखा घरवाले एक कमरे में जमा थे। आपस में सभी यहीं चर्चा कर रहे थे कि भूकंप जैसी अनहोनी तो नहीं हो गई। करीब आधे घंटे के बाद पता चला कि अमकुही में बायलर फट गया है।  

 

Created On :   27 Feb 2018 5:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story