अटल भूजल योजना अंतर्गत चौथे चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न

Fourth phase training completed under Atal Bhujal Yojana
अटल भूजल योजना अंतर्गत चौथे चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न
टिकुरिहा अटल भूजल योजना अंतर्गत चौथे चरण का प्रशिक्षण सम्पन्न

डिजिटल डेस्क,टिकुरिहा । पन्ना जिले के विकासखण्ड अजयगढ अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में अटल भूजल योजना संबधी पूर्व में तीन प्रशिक्षण सम्पन्न होने के बाद वर्तमान में चौथे चरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान भोपाल के मास्टर ट्रेनर द्वारा लोगों को योजना संबधी से संबधित विभिन्न जानकारियां दी जा रहीं हैं। इसी कडी में गत १४ मार्च को ग्राम पंचायत बहिरवारा के पंचायत भवन में भी चौथे चरण के प्रशिक्षण में मास्टर टे्रनर्सद्वय महेन्द्र कुमार दुबे एवं संदीप सिंह द्वारा अटल भूजल योजना के लक्ष्य, उद्देश्य, आवश्यकता, जल बजट, समुदाय की भागीदारी, जल परीक्षण, जल मापक यंत्र एवं डिमाण्ड साईड व सप्लाई साईड के बारे में जल प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित गांव के प्रबुद्ध लोगों को जानकारी दी गई। प्रशिक्षण से प्रेरणा लेकर स्थानीय सरपंच, सचिव द्वारा पंचायत भवन के सामने स्थित हैण्डपम्प में सोख्ता गढ्ढा बनवाने का प्रस्ताव बैठक में डाला गया। वहीं उपस्थित ग्रामीणों द्वारा जल बचत के लिए सिंचाई में स्प्रिंकुलर व ड्रिप सिस्टम का उपयोग करने के अलावा अपने-अपने घरों में सोख्ता गढ्ढा बनवाने की बात कही गई। अंत में उपस्थित प्रतिभागियों का फीडबैक लिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती रामसखी अहिरवार, सचिव रामकिशुन प्रजापति, हल्का पटवारी रामअवतार वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती कौशल्या तिवारी, आंगनबाडी व आशा कार्यकर्ता, वांलेटियर सहित गांव के महिला-पुरूष उपस्थित रहे। 

Created On :   16 March 2022 2:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story