- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- कांग्रेस नेता पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी...
कांग्रेस नेता पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला
डिजिटल डेस्क कटनी। जिस भूमि की मालिक महिला की मृत्यु हो चुकी थाी उसी जमीन की धोकाधड़ी पूर्वक रजिस्ट्री करा लेने वाल कांग्रेस नेता पर पुलिस ने सिकंचा कस दिया है । मृतिका के स्थान पर दूसरी महिला को खड़ी करके जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले कांग्रेस नेता व तीन अन्य लोगों के विरुद्ध अजाक थाने में अपराध
पंजीबद्ध किया गया है। मृतिका के भतीजे ने न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया था। फरियादी ने न्यायालय को बताया था कि कांगे्रस नेता ठाकुर गुमान सिंह, घनश्याम गट्टानी व उनके एक अन्य सहयोगी ने उसके पिता के नाम की जमीन जालसाजी पूर्वक अपने नाम करवा ली थी। विशेष न्यायाधीश ने कांग्रेस नेता व सहयोगियों के विरुद्ध अपराध दर्ज करने के आदेश जारी किए थे।
मृतिका के स्थान पर किसी दूसरी महिला को खड़ा किया
अजाक पुलिस ने कांग्रेस नेता ठाकुर गुमान सिंह व अन्य तीन के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है। गौरतलब है कि ग्राम कुदरी तहसील बरही निवासी बिलोचन प्रसाद चौधरी पिता स्व.मुलुवा प्रसाद चौधरी ने न्यायालय में प्रस्तुत किए गए परिवाद पत्र में बताया था कि खसरा नंबर 367, 370, 717, 750, 856, 851, 877, 891 की जमीन उसके पिता के नाम पर दर्ज थी। उक्त भूमि को ठा.गुमान सिंह, घनश्याम दास गट्टानी व एक अन्य द्वारा छलपूर्वक अपने नाम दर्ज करा लिया। फरियादी के अनुसार जमीन की रजिस्ट्री करवाते समय आरोपियों ने फरियादी की बड़ी मां मृतिका बुदिया बाई के स्थान पर किसी दूसरी महिला को खड़ी कर दिया था। बुधिया बाई बेवा चम्पा के स्थान पर किसी अन्य महिला को बुधिया बाई बताकर खसरा नंबर 369 से 891 के बटा नंबर 2 बताकर जमीन का विक्रय पत्र आरोपियों ने अपने नाम करा लिया था। परिवाद पत्र पर संज्ञान लेते हुए विशेष न्यायाधीश कटनी अजय प्रकाश मिश्र के न्यायालय ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज करने आदेश दिए थे अजाक थाने की पुलिस ने ठाकुर गुमान सिंह सहित तीन के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471 ता.हि. 3(2)5क एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इन लोगों ने मृतिका के स्थान पर दूसरी महिला को खड़ी कर कराई थी जमीन की रजिस्ट्री ।
Created On :   3 April 2018 1:29 PM IST