- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कर रहे थे...
फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर कर रहे थे गौवंश की तस्करी, राजसात होगा वाहन
डिजिटल डेस्क, कटनी। गौवंश तस्कर वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर तस्करी किया करते थे। पुलिस ने गौवंश तस्करी करते हुए पकड़े गए कंटेनर वाहन में दो नंबर प्लेट फर्जी भी मिली हैं। तस्कर प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए गौवंश की तस्करी करते थे। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि शनिवार को जबलपुर बायपास पर पुलिस द्वारा मवेशियों की तस्करी करने वाले वाहन को पकड़ा गया था।
पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल
कंटेनर वाहन क्रमांक एचआर 55 एस 8805 में 30 नग मवेशी थे, जिनमें से 3 नग मवेशी मृत पाए गए थे जबकि एक मवेशी की मौत उपचार के दौरान हो गए थी। वाहन को जब्त करने के साथ ही पुलिस ने एक आरोपी सारंगपुर राजगढ़ निवासी राजा पिता बसीर खान को गिरफ्तार किया था जबकि उसका सहयोगी हरभजन सिंह व वाहन मालिक मौका पाकर भाग निकले थे।
वाहन में दो नंबर प्लेट
पुलिस ने वाहन की जांच की जिस दौरान दो नंबर प्लेट और मिलीं जो किसी दूसरे वाहन की थीं। गौ तस्करी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा धारा 4, 6, 6(क), 6(ख), 9, 10 गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 2004, 11(क), पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 429 ताहि 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट केतहत अपराध कायम किया था। नंबर प्लेट फर्जी पाए जाने के बाद पुलिस ने आरोपियेां के विरुद्ध धारा 420 के तहत भी मामला पंजीबद्ध किया है।
वाहन राजसात करने के लिए भेजा प्रतिवेदन
गौवंश की तस्करी करते हुए पकड़े गए कंटेनर वाहन को राजसात करने के लिए कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने कलेक्टर शशि भूषण सिंह के पास प्रतिवेदन भेजा है। इसी प्रकार एनकेजे थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने गौवंश की तस्करी करते हुए पकड़े गए आटो रिक्शा क्रमांक एमपी 21 आर 4237 को राजसात करने के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन भेजा है।
मारपीट पर भी दर्ज हुआ मामला
शनिवार को मवेशियों से लोड कंटेनर पकड़कर पुलिस के हवाले करने से पहले आरोपी राजा पिता बसीर खान के साथ मारपीट करने वाले ध्रुव उर्फ लल्लूराम श्रीवास, निवासी चाका व अजय उर्फ लल्लू परौहा, निवासी चाका के विरुद्ध धारा 342, 294, 323, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
Created On :   21 July 2019 10:42 PM IST