मुरैना - श्योपुर में सरसों बीज मिनी किट वितरित कर हुई शुरूआत 

Free hybrid seeds to farmers - Started by distributing mustard seed mini kit in Morena - Sheopur
मुरैना - श्योपुर में सरसों बीज मिनी किट वितरित कर हुई शुरूआत 
किसानों को मुफ्त हाइब्रिड बीज मुरैना - श्योपुर में सरसों बीज मिनी किट वितरित कर हुई शुरूआत 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय कृषि मंत्रालय एक विशेष कार्यक्रम के तहत देश के 15 प्रमुख उत्पादक राज्यों के 343 चिन्हित जिलों में नि:शुल्क 8,20,600 बीज मिनी किट बांटेगा। इस कार्यक्रम से बीज प्रतिस्थापन दर में वृद्धि होकर उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ सकेगी, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुरैना व श्योपुर जिले में दो करोड़ रूपये मूल्य के सरसों बीज मिनी किट वितरण कर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर तोमर ने कहा कि देश के प्रमख सरसों उत्पादक राज्यों के लिए सूक्ष्म स्तरीय योजना के बाद इस वर्ष रेपसीड व सरसों कार्यक्रम के बीच मिनी किट वितरण कार्यान्वित करने की मंजूरी दी गई है। 15 राज्योंके 343 चिन्हित जिलों में वितरण के लिए 8,20,600 बीज मिनी किट, जिसमें 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से अधिक उत्पादकता की उच्च उपज देने वाली किस्मों के बीज शामिल हैं, को वितरण के लिए मंत्रालय ने अनुमोदित किया है। इस कार्यक्रम में सभी प्रमुख उत्पादक राज्यों मध्यप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, असम अरूणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के विभिन्न जिलों का शामिल किया गया है। इस कार्यक्रम के लिए 1066.78 लाख रूपये आवंटित किए गए हैं। मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश के मुरैना व श्योपुर, उत्तरप्रदेश के एटा और वाराणसी, राजस्थान के भरतपुर और हरियाणा के हिसार जिले को इस वर्ष के दौरान पायलट प्रोजेक्ट के तहत हाइब्रिड बीज मिनी किट के वितरण के लिए चुना गया है।
 

Created On :   11 Oct 2021 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story