- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- किसानों को मुफ्त बिजली का ऐलान, 10...
किसानों को मुफ्त बिजली का ऐलान, 10 हजार करोड़ की सब्सिडी देगी शिवराज सरकार
दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, भोपाल. मंदसौर में किसान आंदोलन से सबक लेते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को आज बड़ी राहत दी है. यहां हुई कैबिनेट की बैठक में एससी-एसटी और बीपीएल किसानों को मुफ्त बिजली देने का फैसला किया गया. इसके लिए बिजली कंपनियों को सरकार 10 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जाएगी.
कैबिनेट में यह भी फैसला लिया गया कि सीएम बाल हृदय योजना का लाभ 18 साल तक के युवाओं को भी दिया जाए जो कि पहले 15 साल तक के बच्चों के लिए ही लागू था. इसके लिए निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है. इसी तरह बधिरों के लिए बाल श्रवण योजना का फायदा भी 5 साल के बजाए 8 साल तक के बच्चों मुफ्त इलाज के लिए रुप में मिलेगा.
कैबिनेट ने हाईकोर्ट और एमपी में उसकी दोनों बैंच के उन कर्मचारियों, जिन्होंने कंप्यूटर सीख लिया है को अग्रिम वेतन बढ़ोत्तरी देने का फैसला किया है. 9 सौ कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.
Created On :   20 Jun 2017 1:53 PM IST