- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- गैंगरेप - नौवीं की छात्रा के साथ नौ...
गैंगरेप - नौवीं की छात्रा के साथ नौ लोगों ने किया दुष्कर्म , दिल दहलाने वाला मामला, सात गिरफ्तार, दो की तलाश
पहले दोस्ती करके दो युवकों और फिर ढाबा संचालक व ट्रक के चालकों ने भी की हैवानियत
डिजिटल डेस्क उमरिया । लॉकडाउन के दौरान मां के पास उमरिया आई एक 13 वर्षीय बालिका के साथ अलग-अलग 9 लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पैशाचिक कृत्य का यह क्रम तीन दिन तक चला। जब परिजनों के साथ थाने पहुंची किशोरी ने हालात बयां किए तो उन्हें सुनकर पुलिस कर्मियों की भी रूह कांप गई। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी करके सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, दो की तलाश जारी है।पुलिस के अनुसार उमरिया निवासी 13 वर्षीय बालिका जबलपुर में पिता के साथ रहकर पढ़ाई कर रही है। वह कक्षा नौवीं की छात्रा है। पिता शासकीय सेवा में हैं। लॉकडाउन के दौरान स्कूलों में अवकाश होने की वजह से छात्रा अपनी मां के पास उमरिया आ गई। 11 जनवरी को किशोरी शहर की सब्जी मंडी में ही घरेलू काम से गई हुई थी। इसी दौरान उसे मंडी में राहुल कुशवाहा व आकाश सिंह नामक युवक मिले। दोनों ने एक दुकान में ले जाकर उसे बहलाया-फुसलाया और मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया। इसके बाद घुमाने के बहाने वे किशोरी को बाइक पर अपने साथ ले गए। आरोपी राहुल व आकाश उसे लेकर शहर से लगे भरौला व छटन के जंगल में पहुंचे। वहां डरा-धमकाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद पुन: धमकाते हुए वे बालिका को एनएच 43 किनारे बने एक ढाबे में ले गए। 11 जनवरी की रात उसे वहीं बंधक बनाकर रखा।
ढाबे में भी दरिंदगी
बालिका को ढाबे में लाने के बाद आरोपी आकाश व राहुल के अलावा ढाबा संचालक पारस सोनी व उसके साथियों मानू केवट, ओंकार राय ईतेंद्र सिंह व रजनीश चौधरी ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी उसे छटन बस्ती के जंगल में भी ले गए, जहां उसके साथ दरिंदगी की गई।
ठीक से बता नहीं पा रही बालिका: बच्ची ने उमरिया वापस पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। खबर पर एसपी उमरिया विकास शाहवाल खुद थाने पहुंच गए और बच्ची का मनोबल बढ़ाते हुए उससे पूछताछ शुरू की। श्री शाहवाल के अनुसार सिलसिलेवार दरिंदगी से बच्ची आहत है। वह ठीक से कुछ बता नहीं पा रही है। किशोरी की रिपोर्ट पर कोतवाली मेें 9 आरोपियों के विरुद्ध धारा 363, 366(ए), 376(डी), 376(2)(एन)3/4 पॉक्सो एक्ट, 5 जी/6, 5एल/6 के तहत मामला दर्ज किया है। आकाश सिंह, राहुल कुशवाह, मानू केवट, ओमकार राय, रजनीश चौधरी, पारस सोनी व ट्रक चालक रोहित यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईतेन्द्र व एक अन्य ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। आरोपियों की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच बताई गई है। ट्रक चालक रोहित सीधी का और बाकी सभी आरोपी उमरिया के रहने वाले हैं।
4 जनवरी को भी हुई दरिंदगी
एसपी श्री शाहवाल के अनुसार किशोरी ने बयान दिए हैं कि आकाश 4 जनवरी को भी उसे अपने साथ जंगल में ले गया था। यहां उसने अपने और भी दोस्तों को बुला लिया और बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले में भी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया गया है कि 11 जनवरी वाली घटना में बच्ची के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
ट्रक चालकों ने उठाया बेबसी का फायदा
पुलिस के अनुसार बालिका का पैतृक गांव कटनी जिले में है। 12 जनवरी की सुबह बालिका ने बड़े पापा के पास कटनी भेजने की मिन्नतें की तो आरोपियों ने परिचय के ही ट्रक ड्राइवर रोहित यादव को बुला लिया। रोहित ने बालिका को ट्रक में तो बैठाया लेकिन रास्ते में उसने भी बालिका के साथ दरिंदगी की। बाद में उसे विलायत कला- बड़वारा के समीप टोल नाके पर छोड़ दिया। यहां बालिका ने फिर से वापस उमरिया आने के लिए एक ट्रक चालक से लिफ्ट मांगी। इस ट्रक चालक ने भी उसकी बेबसी का फायदा उठाया। उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे उमरिया के समीप छोड़कर भाग निकला।
Created On :   16 Jan 2021 1:50 PM IST