अपात्र 4 हजार जरूरतमंदों का दोबारा सर्वेक्षण कर योजना का लाभ दिलवाएंं, गडकरी से मांग  

Get the benefit of the scheme by conducting a re-survey of ineligible 4 thousand needy, demand from Gadkari
अपात्र 4 हजार जरूरतमंदों का दोबारा सर्वेक्षण कर योजना का लाभ दिलवाएंं, गडकरी से मांग  
सौंपा ज्ञापन अपात्र 4 हजार जरूरतमंदों का दोबारा सर्वेक्षण कर योजना का लाभ दिलवाएंं, गडकरी से मांग  

डिजिटल डेस्क, समुद्रपुर। तहसील के प्रधानमंत्री आवास के 4 हजार 558 जरूरतमंदों को अपात्र घोषित करने के चलते महा‍मंत्री किशोर दिघे व संयज डेहणे ने केंद्रीयमंत्री नितीन गडकरी को निवेदन सौंप पुन: सर्वेक्षण कर जरूरतमंदों को पात्र करने की मांग की है। पंचायत समिति  अंतर्गत  आने वाली ग्रामपंचायत ने आमसभा लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना परिपत्रक ड द्वारा जरूरतमंदों को चयन हुआ। इस चयन प्रक्रिया द्वारा 9 हजार 558 जरूरतमंदों के नाम सूची द्वारा पंचायत समिति को भेजे गए। हाल ही के दिनों में पंचायत समिति समुद्रपुर द्वारा ऑनलाइन प्रणाली द्वारा सर्वे किया गया परंतु इस प्रणाली द्वारा नियमों और शर्तों द्वारा बहुत सारे पात्र जरूरतमंदों को अपात्र ठहराया  गया। सरपंच, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्यों  को विश्वास में न लेते हुए यह सर्वे 60 प्रतिशत घर से किया गया, जिसकी  वजह से 4 हजार 512 परिवारों को   अपात्र घोषित किया गया। इन अपात्र परिवारों में भूमिहीन किसान, खेत मजदूर, विधवा महिला समेत जरूरतमंदों का समावेश है।  साथ ही ग्रामीण परिसर में आवास योजना की निधि 1 लाख 20 हजार रुपए है तथा शहर परिसर में 2 लाख 50 हजार है, जिसके चलते ग्रामीण परिसर के नागरिकों को  समानता का अधिकार देकर  3 लाख रुपए  निधि  बढ़ाने की मांग की गई। सोमवार 18 अक्टू्बर को केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को सासंद रामदास तड़स, विधायक रामदास आंबटकर, भाजपा जिलाध्यक्ष शिरीष गोडे के मार्गदर्शन में भाजपा जिला महामंत्री किशोर दिघे, महामंत्री अविनाश देव, समुद्रपुर तहसील अध्यक्ष संजय डेहणे के नेतृत्व में जिला परिषद सदस्य शुभांगी डेहणे, जिला परिषद सदस्य रोशन चौके, सरपंच संगठन जिला उपाध्यक्ष सचिन गावंडे, सरपंच संगठन तहसील अध्यक्ष किशोर नेवल, नंदोरी के सरपंच संजिवनी राऊत, नारायनपुर के सरपंच चित्रा पुसदेकर, मंगेश राऊत, अशो पुसदेकर आिद ने निवेदन सौंपा है।   

Created On :   20 Oct 2021 2:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story