- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- डेढ़ करोड़ की लागत से बने कन्या...
डेढ़ करोड़ की लागत से बने कन्या छात्रावास को लोकार्पण का इंतजार
डिजिटल डेस्क उमरिया । उच्च शिक्षा प्राप्त करने दूरदराज की छात्राओं को सहूलियत देने नवनिर्मित कन्या छात्रावास छह माह से बनकर तैयार खड़ा है। हाउसिंग बोर्ड द्वारा एक करोड़ 47 लाख की लागत से सर्वसुविधा युक्त भवन बनाया गया है। महाविद्यालय से महज चंद कदम की दूरी पर आलीशान इमारत तैयार है। कागजी कार्रवाई में उलझा लोकापर्ण छात्रहित में रोड़ा साबित हो रहा है। जानकारी अनुसार दो साल पहले 50 सीटर छात्रावास की आधारशिला रखी गई थी। इमारत में आधुनिक सुविधा युक्त 25 कमरे, बरामद तथा शौचालय है। पेयजल के लिए शुद्ध पानी की सुविधा है। छात्रावास के उपयोग होते ही खासकर दूरांचल से आकर छात्राओं को किराये के मकान की झंझट खत्म होगी।
जांच समिति देगी ओके रिपोर्ट- प्रबंधन के मुताबिक निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य पूर्ण कर हैण्डओवर के लिए दस्तावेज दिये गये हैं। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एक विशेषज्ञों की समिति परिसर का जायजा लेगी। जांच समिति द्वारा भवन का निरीक्षण भी किया गया है। बिजली, पेयजल सहित अन्य कार्य पर अंतिम रिपोर्ट के साथ ही छात्रावास छात्राओं के लिए बहाल किया जायेगा।
छात्राओं का रूझान ज्यादा
उल्लेखनीय है कि बीते पांच वर्षों में कॉलेज प्रबंधन अनुसार प्रवेशित छात्रों की कुल संख्या में छात्राओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। उमरिया ही नहीं वरन पाली, नौरोजाबाद, मानपुर तथा चंदिया में यही स्थिति है। वर्तमान में महाविद्यालय मेें यूजी बीए, बीएससी, बीकाम की कक्षाएं हैं। इसी तरह पीजी में एमए, एमकाम तथा जनभागीदारी से एमएससी की कक्षाएं नियमित लग रही हैं। वर्तमान में सत्र 2017 में उमरिया में 1421 बच्चों का नाम पंजीकृत है। इनमे छात्र संख्या 639 तथा छात्राएं 782 नियमित शामिल हैं।
एक नजर महाविद्यालयों में छात्राओं की संख्या पर
कॉलेज छात्राएं छात्र कुल
उमरिया 782 639 1421
पाली 340 288 628
चंदिया 136 91 227
नौरोजाबाद 137 71 214
इनका कहना है
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जांच समिति द्वारा जांच कर रिपोर्ट सौंपी जायेगी। सब कुछ ठीक रहने पर इसी सत्र से छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। वर्तमान में हैण्डओवर की प्रक्रिया चल रही है। सीएम के दौरे पर संभावित उद्घाटन होना है।
सीबी सोंदिया, प्राचार्य उमरिया।
1. 47 करोड़ की लागत से जुलाई में भवन बनकर तैयार है। हमने हैण्डओवर के लिए कागजी कार्रवाई पूरी कर दी है। संभवत: सीएम के दौरे में उदघाटन होना है।
एमसी घनघोरिया, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड शहडोल।
Created On :   16 Nov 2017 1:38 PM IST