योजनाओं के क्रियान्वयन में फीडबैक दें सी.एस.ओ.

Give feedback in the implementation of schemes CSO.
योजनाओं के क्रियान्वयन में फीडबैक दें सी.एस.ओ.
भोपाल योजनाओं के क्रियान्वयन में फीडबैक दें सी.एस.ओ.

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सत्र की अध्यक्षता कर रहे सदस्य सचिव मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग श्री स्वतंत्र सिंह ने कहा कि जन-भागीदारी को प्रमोट करने के लिए स्वयंसेवी संस्थाएँ आगे आयें। उन्होंने कहा कि विकसित देशों को विकसित बनाने में सिविल सोसाइटी संगठनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

सतत संवाद हो

समर्थन भोपाल के श्री योगेश कुमार ने कहा कि जन-अभियान परिषद के माध्यम से स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ जिला अथवा विकासखण्ड स्तर पर सतत संवाद होना चाहिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के निष्पक्ष मूल्यांकन से नीति निर्धारण में मदद मिलेगी।

शोध भोपाल के डॉ. योगेश राठौर ने कहा कि छोटी-छोटी संस्थाएँ न्यूनतम संसाधनों पर अधिकतम कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विविधता में विविधता है। योजनाओं का मूल्यांकन करते समय इन विविधताओं पर ध्यान जरूर दें। ट्रांसफार्म रूरल इण्डिया फाउण्डेशन की श्रीमती नेहा गुप्ता और सृजन भोपाल के श्री पुरूषोत्तम धाकड़ ने भी विचार व्यक्त किये। सत्र में सहभागियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

Created On :   9 April 2022 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story