देश के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यांस

Global skill park launched in bhopal
देश के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यांस
देश के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यांस

डिजिटल डेस्क, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में देश के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यांस किया। पार्क गोविंदपुरा नरेला संकरी क्षेत्र में करीब 37 एकड़ में बनेगा। ग्लोबल स्किल पार्क का निर्माण करने में 645 करोड़ रूपए की लागत आएगी। पार्क का संचालन इंडस्ट्री के साथ और इंडस्ट्री के लिए की भावना पर होगा।पार्क में हर साल करीब 1 हजार से ज्यादा छात्रों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

पार्क में इंक्यूबेशन सेंटर, उद्यमिता विकास सेल, शिक्षुता प्रोत्साहन केंद्र, प्रदेश केसभी आई.टी.आई के छात्रों के लिए केंद्रीकृत प्लेसमेंट की सुविधा और अनुसंधान, बेंचमार्किंग एवं आंकलन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

Created On :   3 July 2017 6:03 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story