- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- भोपाल : एयरपोर्ट पर दो यात्रियों के...
भोपाल : एयरपोर्ट पर दो यात्रियों के पास से मिला एक करोड़ का सोना
डिजिटल डेस्क,भोपाल। जेट एयरवेज की मुंबई से भोपाल आई फ्लाइट के दो यात्रियों के पास से करीब एक करोड़ रुपए कीमत के सोने जेवर आज बुधवार सुबह सीआईएसएफ ने जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि विशेष जैन और सिद्धार्थ कुमार बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जेट एयरवेज की फ्लाइट से भोपाल पहुंचे। जैसे ही यह दोनों एयरपोर्ट से चैक आउट होने लगे, सीआईएसएफ के सिपाहियों ने इनके सामान की चैकिंग के दौरान करीब ढाई किलोग्राम सोने के जेवर जब्त किए।
सीआईएसएफ को यह खबर मिली थी कि मुंबई से भोपाल आने वाले दो यात्री अपने साथ भारी मात्रा में सोना लेकर आ रहे हैं। सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि मुखबिर की इस खबर के बाद जेट एयरवेज की इस फ्लाइट से उतरने वाले सभी पैसेंजर्स की बारीकी से जांच की गई। इस जांच के दौरान यात्री सिद्धार्थ कुमार जो पेशे से सुनार है, ढाई किलो सोने के जेवरात के साथ पकड़ाए।
विशेष जैन और सिद्धार्थ कुमार ने सीआईएसएफ को पूछताछ में बताया कि वह भोपाल में ज्वैलरी की एक प्रदर्शनी के सिलसिले में यह जेवर लेकर आए हैं। उन्होंने इन जेवरों से संबंधित कागजात भी सीआईएसएफ को बताए। सीआईएसएफ ने इन दोनों यात्रियों को मय सोने के जेवरों के साथ इनकम टैक्स विभाग के अफसरों को सौंप दिया। इनकम टैक्स के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन दोनों यात्रियों द्वारा पकड़ाए गए सोने के जेवर से संबंधित पेश किए गए सभी दस्तावेज सही पाए गए। इसलिए दोनों यात्रियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
Created On :   24 Jan 2018 2:56 PM IST