- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उमरिया
- /
- उमरिया: सरकारी अस्पतालों में...
उमरिया: सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की टीम और व्यवस्था सर्वश्रेष्ठ - प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला
डिजिटल डेस्क, उमरिया। उमरिया अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और जनसम्पर्क विभाग के प्रमुख सचिव श्री शिवशेखर शुक्ला ने हमीदिया चिकित्सालय स्थित कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं और डॉक्टर्स सहित पैरामेडीकल स्टाफ की सेवाओं की तारीफ की है। श्री शुक्ला और उनकी पत्नी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से वे यहाँ 5 दिनों से उपचाररत हैं। व्यवस्थाओं से अनुभूत और अभिभूत जनसम्पर्क विभाग के प्रमुख सचिव श्री शिवशेखर शुक्ला ने कोविड-19 के इलाज के दौरान ट्वीट किया कि मैं और मेरी पत्नी कोविड-19 से संक्रमित होने के पश्चात् गाँधी मेडीकल कॉलेज भोपाल स्थित कोविड केयर सेंटर में पिछले 5 दिनों से भर्ती हैं। निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा होने के बावजूद हमने सरकारी मेडीकल कॉलेज में इलाज करवाना बेहतर समझा क्योंकि यहाँ के चिकित्सकों की टीम और सुविधाएं सर्वश्रेष्ठ हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी में स्वास्थ्य सेवाएं सबसे अहम हो गई हैं। प्रशासन स्तर से भी पिछले 5 माह में स्वास्य्थ सेवाओं में निरंतर सुधार एवं वृद्धि की जा रही है। इस महामारी के काल में स्वास्थ्य महकमा कोरोना वॉरियर बनकर फ्रंट लाइन में खड़ा होकर मानवता की रक्षा में दिन-रात लगा हुआ है। कई मरीजों ने स्वस्थ होकर सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं की दिल खोलकर तारीफ करते हुए कहा भी है कि डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ ने भगवान बनकर हमारे जीवन की रक्षा की। इसमें कोई दो राय नहीं कि शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टर्स एवं सुविधाएं सर्वश्रेष्ठ हैं।
Created On :   6 Oct 2020 1:51 PM IST