- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- अच्छी खबर- स्लीमनाबाद क्षेत्र में...
अच्छी खबर- स्लीमनाबाद क्षेत्र में 60 करोड़ की लागत से खुलेगा नया उद्योग
तिहरी में कंपनी बनाएगी मोबाइल पार्टस, युवाओं को मिलेगा रोजगार
डिजिटल डेस्क कटनी/बाकल । हुनरमंद हाथों पर आर्थिक मंदी की मार के बीच यह अच्छी खबर है कि स्लीमनाबाद तहसील के तिहरी में 60 करोड़ रुपए की लागत से खुलने जा रहे उद्योग को हरी झण्डी मिल गई है। जमीन आवंटन की कार्यवाही पूरी हो चुकी है। ऐसे में बेरोजगार हाथों को काम मिलेगा। औद्योगिक इकाई की स्थापना के बाद क्षेत्र का विकास तेज गति से होगा। एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब पूरा फोकस इकाई की स्थापना पर रहेगा। यहां पर 16 हेक्टेयर जमीन टाइटेनिक कंपनी इंडस्ट्रीज के नाम की गई है।
मोबाइल के बनेंगे पार्टस
तिहरी में एमपीआईडीसी के नाम 55 हेक्टयेर भूमि है। 16 हेक्टेयर आवंटित भूमि में कंपनी मोबाइल पार्टस बनाने की यूनिट लगाएगी। उद्योग विभाग के जानकारों ने बताया कि एक बड़ी कंपनी आने के बाद अन्य कंपनियां भी यहां पर पहुंचेगी। टाइटेनिक कंपनी को जमीन आवंटित करने के बाद भी विभाग के पास 39 हेक्टेयर भूमि बची हुई है। एक यूनिट की स्थापना के बाद अन्य यूनिट की भी स्थापना यहां पर की जाएगी।
स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा
स्लीमनाबाद क्षेत्र के लिए इसे अच्छी सौगात यहां के जानकार बता रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वीट-कार्न के लिए स्लीमनाबाद और बहोरीबंद देश के कोने-कोने में अपनी पहचान बनाया हुआ है। पहले मार्बल उद्योग के लिए यह क्षेत्र जाना जाता था। अब मोबाइल पार्टस के लिए भी देश-विदेश में यह क्षेत्र अलग पहचान बनाएगा। उद्योग के संचालन के बाद स्थानीय स्तर पर युवक स्वरोजगार का संचालन कर सकेंगे। यहां के लोग जो मजदूरी करने के लिए महानगरों की ओर जाते थे। स्थानीय स्तर पर काम मिलने से पलायन में भी रोक लगेगा।
क्षेत्र के युवाओंको प्राथमिकता
यहां पर क्षेत्र के युवाओं को ही प्राथमिकता दी जाएगी। जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले। इस पर जनप्रतिनिधियों का खास फोकस रहेगा। क्षेत्रीय विधायक प्रणय पांडे ने कहा कि निश्चित ही तिहरी में यूनिट लग जाने से क्षेत्र का विकास होगा। इनकी कोशिश होगी कि यूनिट शुरु होने के बाद इसमें जिले के ही अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले।
इनका कहना है
कटनी जिले के स्लीमनाबाद तहसील अंतर्गत तिहरी में टाइटेनिक कंपनी को 16 हेक्टेयर जमीन आवंटित कर दी गई है। कंपनी द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। विभाग की कोशिश होगी कि यूनिट की स्थापना यहां पर जल्द हो। अन्य तरह की कार्यवाही प्रचलन में है।
-सी.एस.धुर्वे महाप्रबंधक एमपीआईडीसी
Created On :   5 Oct 2020 6:32 PM IST