शिरपुर में गुटखा समेत 12.99 लाख का माल ज़ब्त

शिरपुर में गुटखा समेत 12.99 लाख का माल ज़ब्त
वाशिम शिरपुर में गुटखा समेत 12.99 लाख का माल ज़ब्त

डिजिटल डेस्क, वाशिम। स्थानीय अपराध शाखा ने जिले की मालेगांव तहसील के ग्राम शिरपुर में छापा मारकर अवैध रुप से संग्रहित प्रतिबंधित गुटखा समेत 12 लाख 99 हज़ार 750 रुपए का माल ज़ब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार भी किया। दोनों को शिरपुर पुलिस के हवाले किया गया है। स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव ने एक प्रेस विज्ञति में यह जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जिला पुलिस अधीक्षक ने प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर उन्हें जांच कर कर कार्रवाई के निर्देश दिए। सोमवार को उन्होंने स्थानीय अपराध शाखा का एक दल तैयार किया और सहायक पुलिस निरीक्षक विजय जाधव ने अपना दस्ता शिरपुर बस स्टैन्ड के समीप बुलाया। शिरपुर की ओमकार कालोनी स्थित हनुमान मंदिर के समीपस्थ गोदाम के पीछे खुली जगह में एक व्यक्ति द्वारा महाराष्ट्र शासन द्वारा प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित तंबाकू अवैध रुप से संग्रहित कर चोरी-छुपे बिक्री करने की जानकारी पर दल ने मंदिर के पास खड़ी मारुति सुजूकी वाहन क्रमांक एमएच 37 जी 1843 की जांच की।

कार  में 13 बोरियों में मिला लाखों का प्रतिबंधित गुटखा

उधर वाहन में दो लोगों के अलावा महाराष्ट्र शासन द्वारा प्रतिबंधित गुटखा और पान मसाला के सफेद कट्टे भरे पाए गए। पंचाें के समक्ष दोनों के नाम पूछने पर उन्होंने अपने नाम अक्षय संजय जाधव (22) और गणेश गजानन वाघ (26) बताया। दोनों ओमकार कालोनी में हनुमान मंदिर के समीप रहते हैं। जांच में वाहन से महाराष्ट्र शासन द्वारा प्रतिबंधित गुटखे के विविध कम्पनियों का गुटखा और पान मसाला के बोरे पाए गए। वाहन में 5 लाख 31 हज़ार रुपए मूल्य के नज़र गुटखे के 10 बोरे, मूल्य 1 लाख 68 हज़ार 750; पान बहार पान मसाला के 3 बोरे समेत 9 लाख 99 हज़ार 750 रुपए का माल बरामद किया। माल व ढुलाई के लिए इस्तेमाल की जानेवाली मारुति वैन समेत कुल 12 लाख 99 हज़ार 750 रुपए माल माल ज़ब्त किया गया। इस मामले में अक्षय संजय जाधव और गणेश गजानन वाघ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें शिरपुर पुलिस के हवाले किया गया।

Created On :   9 Feb 2022 12:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story